Wednesday, December 13, 2023

मंसूरपुर थाने की सूचना पर क्रान्तिकारी शालू सैनी ने लावारिस शव को अपना नाम देते हुए किया अंतिम संस्कार।


मुजफ्फरनगर
साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्ष लावारिसो की वारिस वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर क्रांतिकारी शालू सैनी देश भर के लिए बनी मिशाल जो कि आए दिन लावारिस शवों को अपना नाम देते हुए निशुल्क अन्तिम संस्कार कर रही हैं उसी कड़ी में आज क्रान्तिकारी शालू सैनी ने मंसूरपुर थाने की सूचना पर एक लावारिस शव को अपना नाम देते हुए उसका विधि विधान के साथ निशुल्क अन्तिम संस्कार किया वही क्रान्तिकारी शालू सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें मंसूरपुर थाने से एक लावारिस शव की सूचना मिली जिसकी सूचना मिलने पर क्रांतिकारी शालू सैनी ने लावारिस शव को अपना नाम देते हुए विधि विधान के साथ उसका निशुल्क अंतिम संस्कार किया और ईश्वर से प्रार्थना की कि मर्तक की आत्मा को शांति दे क्रांतिकारी शालू सैनी ने आमजन से अपील की कि लावारिस शव या कोई परिवार अंतिम संस्कार करने में असमर्थ हो तो अंतिम संस्कार हेतु 8273189764 पर सूचना दे ताकि एक लावारिस को वारिस मिल सके व विधि विधान के साथ निशुल्क अंतिम संस्कार किया जा सके असमर्थ परिवार की जानकारी गुप्त रखी जाती है।
सभी सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यवाद।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.