Wednesday, December 13, 2023

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस तारीख को लेगे शपथ।

राजस्थान। विधानसभा चुनाव 2023 में जबरदस्त जीत के बाद, आखिरकार आज भाजपा ने अपने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी हाईकमान ने सांगानेर विधायक भजन लाल शर्मा को राजस्थान के नए मुख्यमंत्री के तौर पर नामित किया गया है. वहीं पार्टी ने इसके साथ ही दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राजस्थान के डिप्टी सीएम का दारोमदार सौंपा है. इसके अतिरिक्त, वासुदेव देवनानी, जिनकी गिनती सूबे के दिग्गजों में होती है, उन्हें स्पीकर पद दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है दरअसल, भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद सूबे में सियासी सुर्खियां काफी तेज थी, जिसपर विराम लगाते हुए पार्टी आलाकमान ने नए-नवेले सीएम भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख तय कर दी है. बता दें कि आने वाले 15 दिसंबर यानी की शुक्रवार के दिन भजन लाल शर्मा राजस्थान के बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेंगे. खबर है कि, उनके शपथ ग्रहण समारोह में खुद प्रधान मंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता शिरकत कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.