Thursday, January 11, 2024

मेरा वजूद फाउंडेशन के तत्वाधान में विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरण की गई।

मेरा वजूद फाउंडेशन के तत्वाधान में चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज ,मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों को सर्दी से बचाव के लिए जर्सी वितरण की गई lसंस्था के संरक्षक महामंडलेश्वर पंडित संजीव शंकर महाराज, डॉक्टर कीर्ति वर्धन अग्रवाल, चेयरमैन प्रवेन्द्र दहिया ,वॉइस चेयरमैन डॉक्टर रणवीर सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज धीमान, सदस्य कुलदीप सिवाच, प्रधानाचार्य चौधरी छोटू राम इंटर कॉलेज नरेश प्रताप, प्रवक्ता शैलजा सिंह एवं योगेंद्र मलिक के द्वारा सभी विद्यार्थियों को जर्सी वितरण की गई ।महामंडलेश्वर पंडित संजीव शंकर महाराज ने बताया कि बच्चों को  पढ़ाई के प्रति सजग रहना चाहिए, इस समय पर उनका एकमात्र उद्देश्य शिक्षा प्राप्त करना है। प्रधानाचार्य नरेश प्रताप एवं योगेंद्र मलिक जी ने मेरा वजूद फाऊंडेशन के इस सकारात्मक पहल के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.