Monday, January 15, 2024

जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया में विजय सैनी अध्यक्ष, सोनू वर्मा उपाध्यक्ष और विजय गोस्वामी बने कोषाध्यक्ष।

मुजफ्फरनगर। आर्य समाज रोड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला कार्यालय पर पत्रकारों की एक बैठक का आयोजन किया गया जहां पर जिले के पत्रकारों ने हिस्सा लिया और आपस में विचार विमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से पत्रकारों की हितों के लिए मीटिंग में आए सभी  पत्रकारों को जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया में सदस्यता ग्रहण कराई गई और सर्वसम्मति से विजय सैनी को जर्नलिस्ट एसोसिएशंस आफ इंडिया में जिला अध्यक्ष, सोनू वर्मा जिला उपाध्यक्ष और विजय गोस्वामी को कोषाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया और फूल मालाओं के साथ उनको सम्मानित किया गया वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विजय सैनी ने कहा कि जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने मुझे जो इतने बड़े पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसे मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा और हमेशा पत्रकार हितों की लड़ाई लडूंगा जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा ने कहा कि यदि किसी भी पत्रकार भाई को किसी भी समय उनकी जरूरत पड़े तो 24 घंटे वे अपने पत्रकार भाइयों के लिए एक आवाज पर खड़े हो जाएंगे चाहे वह पत्रकार किसी भी संगठन का हो केवल पत्रकार हो कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की प्रवाह ने करते हुए दिन रात समाज में फैली अच्छाई और बुराइयों को प्रकाशित करता है लेकिन उसको कोई सैलरी नही मिलती तो इस बारे में सरकार से मांग की जाएगी की पत्रकारों को कुछ मानदेय दिया जाए इस मौके पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा कोषाध्यक्ष विजय गोस्वामी, राजीव मोहन गोयल, शौकीन, अमजद राजा, अमजद अली, शरद शर्मा, अनुज अग्रवाल, रचित गोयल , भारतवीर प्रज़ापति, अमन गुप्ता, नीरज कुमार,करिश्मा, कुशाग्र,नितीश मालिक,सचिन गुप्ता, जावेद,रिंकू गुप्ता,आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.