Tuesday, January 16, 2024

गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट ने निशुल्क गर्म कपड़े वितरित किए।


मुजफ्फरनगर संवाददाता 
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय आवास विकास कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में संचालित निशुल्क विद्यालय में बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए एवं भोग प्रसाद का वितरण किया।
सोमवार को मकर संक्रांति के अवसर पर गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट परिवार की ओर से शिव मंदिर शकुंतलम आवास विकास कॉलोनी में संचालित निशुल्क विद्यालय में बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए गए साथ ही साथ समोसा और जलेबी का नाश्ता भी कराया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु तोमर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और उनसे मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे प्रोफेसर कुलदीप पंवार ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा का महत्व बताया और साथ ही साथ राष्ट्रीय प्रेम के लिए भी प्रेरित किया ट्रस्ट के राष्ट्रीय पशु अध्यक्ष डॉक्टर रणवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं का हवन किया कि अपने राष्ट्र और सनातन धर्म की रक्षा के  लिए कुछ भी बलिदान देने के लिए सदैव तैयार रहे कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अभिनव नागर और समाज के गणमान्य लोगों उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.