नगर को स्वच्छ व स्वस्थ रखना ही हमारी प्राथमिकता : प्रज्ञा सिंह
मुज़फ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की पहली महिला अधिशासी अधिकारी के रूप में लखनऊ से आई प्रज्ञा सिंह ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप से मुलाकात के बाद शनिवार को चार्ज ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर नगर के सक्रिय सभासदो ने अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह का जोरदार स्वागत किया। प्रज्ञा सिंह ने सभासदों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि नगर को स्वस्थ व स्वच्छ रखना ही हमारी प्राथमिकता होगी। प्रज्ञा सिंह ने कहा कि के सभासद अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराएं, उनके क्षेत्र की समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। वार्ड 45 से सभासद पति हाजी राजू आढ़ती व वार्ड नं 54 के शहज़ाद मेंबर ने बताया कि किस प्रकार वह नगर के सबसे पिछड़े हुए इलाके में विकास के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किदवईनगर जैसे पिछड़े हुए इलाके में सभासद के रूप में कार्य करना किसी चुनौती से कम नहीं है। अधिशासी अधिकारी ने उनकी प्रशंसा करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए हर सहयोग की बात कही। इस मौके पर सलीम मेंबर, शाहिद आलम सभासद, नौशाद मेंबर व हसीब आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
समाचार व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें।9760644100
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.