मुज़फ्फरनगर। एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी जोकि लगातार कड़ी कार्यवाही करती आ रही है उनकी एक और कड़ी कार्यवाही सामने आई है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत बल्नरेबील कारकों व हिस्ट्रीशीटर्स एवं अपराधिक प्रवृत्ति तथा ऐसे व्यक्ति जिनके द्वारा दौरान चुनाव परिशांति भंग की संभावना है, अब तक कुल 3338 व्यक्तियों को चिन्हित कर दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 107/ 116/110जी के अंतर्गत अंकन पांच-पांच लाख से पाबंद करने हेतु नोटिस निर्गत करते हुए कुल 2093 व्यक्तियों को अंतर्गत धारा 116 (3) तथा अंतर्गत धारा 117 दंड प्रकिया संहिता में कुल 1561 व्यक्तियों को अंकन पांच-पांच लाख रुपए की धनराशि से एक वर्ष की अवधि के लिए पाबंद किया गया है। शेष व्यक्तियों को पाबंद करने की कार्यवाही भी की जा रही है।
एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बताया कि यह कार्यवाही लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत की गई है अभी कार्यवाही जारी है शेष व्यक्तियों को पाबंद किया जा रहा है। एसडीएम मोनालिसा ने साफ कहा है कि यदि किसी की किसी भी प्रकार से अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायगी उपजिलाधिकारी ने बताया कि दौरान चुनाव आलोच्य अवधि में किसी व्यक्ति द्वारा परीशांति भंग करना अथवा करने का प्रयास करना सिद्ध होता है तो उसके बन्ध पत्र की धनराशि अंकन पांच लाख रुपए को राज्य सरकार के पक्ष में जब्तीकरण की कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.