दिल्ली 13 जुलाई। लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के पश्चिमी उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने प्रदेश कमेटी की घोषणा करते हुए लोजपा के वरिष्ठ नेता राजीव गोयल को प्रदेश प्रधान महासचिव की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
उक्त आशय की जानकारी पश्चिमी उ.प्र.के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने दी । पवन वर्मा ने आशा व्यक्त की कि वे मा0 केंद्रीय मंत्री खाध प्रसंस्करण एवम उद्योग भारत सरकार के हाथों को मजबूत बनाने का कार्य करेेगें। उन्होंने कहा कि लोजपा(आर) को यूपी में मजबूती प्रदान करने के लिए वह डोर टूर डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया जाए तथा पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता ग्रहण कराई जाए ताकि प्रदेश में पार्टी मजबूत स्थिति में उभरकर सामने आये।
राजीव गोयल ने अपने मनोनयन पर प.उ.प्र. के प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा आभार जताया और कहा कि श्री वर्मा के कुशल नेतृत्व में वह लोजपा(आर) को और मजबूत बनाने का कार्य करेगें।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.