Sunday, July 14, 2024

डोनाल्ड ट्रंप की पेन्सिलवेनिया रैली में चली गोलियां, राष्ट्रपति चुनाव के लिए कर रहे थे कैंपेन।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रैली में गोलियां चली हैं। इस गोलीबारी में माना जा रहा है कि ट्रंप घायल हो गए हैं। वह पेन्सिलवेनिया में रैली कर रहे थे, जब एक के बाद एक कई गोलियों की आवाज सुनाई दी। रैली की सामने आई वीडियो में देखा गया कि डोनाल्ड ट्रंप गोलियां चलने के बाद वहीं पोडियम पर झुक जाते हैं। इसके बाद उनके सिक्योरिटी गार्ड आनन-फानन में उन्हें सुरक्षित गाड़ी में जाते हैं,
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि डोनाल्ड ट्रंप के बाएं कान से खून निकल रहा है। खून उनके चेहरे तक आ गया है। उनके सिक्योरिटी गार्ड उन्हें संभाले हुए हैं और उन्हें सुरक्षित रैली से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। ये खबर सामने आते ही ट्रंप के शुभ चिंतकों में डर का माहौल बन गया। हर कोई उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहा है।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.