Thursday, July 4, 2024

जनपद में इंस्पायर अवार्ड योजना के शत प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य पूरा करें प्रधानाचार्य -: डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह डीआईओएस खीरी


लखीमपुर खीरी। भारत सरकार विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना इंस्पायर अवार्ड की सफलता के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को स्थानीय धर्म सभा इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य की बैठक बुलाई प्रधानाचार्य को संबोधित करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने भारत सरकार के पत्र का हवाला देते हुए उक्त की अपेक्षा अनुसार छात्र-छात्राओं का वर्ष 2024- 25 हेतु ऑनलाइन नामांकन करने के लिए उक्त बिंदुओं का संज्ञान लेने के निर्देश दिए जिससे इंस्पायर अवार्ड योजना अंतर्गत राज्य से छात्र प्रतिशत नामांकन किया जा सके एवं उक्त योजना से अधिकतम विद्यार्थियों को लाभान्वित करने हेतु पोर्टल पर दिनांक 15 सितंबर 2024 तक नामांकन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का आह्वान किया इस अवसर पर जनपद के नोडल अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार प्रवक्ता ने नामांकन प्रक्रिया का डिजिटल प्रस्तुतिकरण दिया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.