Friday, July 5, 2024

परिवार को सीमित रखने के लिए सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन हुआ।

भारत सरकार द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार को सीमित रखने के लिए सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन आयुष्मान आरोग्य मंदिर चिरोडी पर आयोजित किया गया सम्मेलन की अध्यक्षता ग्राम प्रधान नरेश पाल द्वारा की गई सम्मेलन में प्रत्येक क्षेत्र के परिवार नियोजन की स्थाई विधि अपनाने वाले लाभार्थीयो को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में प्रथम पुरस्कार एनएसवी करने वाले लाभार्थी को दिया गया द्वितीय पुरस्कार दो बच्चों पर नसबंदी करने वाली महिलाओं को सम्मानित करके दिया गया सम्मेलन में चिरोड़ी आयुष्मान आरोग्य मंदिर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर चेतन चौहान  उनके सहयोगी अशोक कुमार ब्लॉक कम्युनिटी प्रबंधक सोनी सिकरीवाल एनम  मीनू देवी आशा संगिनी नीरज वर्ल्ड टीबी पार्टनरशिप की सहयोगी संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र मेरठ से धर्मेंद्र कुमार जी समस्त आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही। आगामी 11.7.2024 से से 24/7/2024 तक जनसंख्या पखवाड़ा के विषय पर चर्चा की गई आगे आने वाले दिनों में सरकार की नई पहल मिस्टर
 स्मार्ट सम्मेलन का आयोजन करने की है जो चिरोड़ी आयुष्मान मंदिर पर किया जाएगा 
सम्मेलन में वर्ल्ड टीवी पार्टनर संस्था के सहयोगी ग्रामीण समाज विकास केंद्र मेरठ से आए धर्मेंद्र कुमार ने लोगों को टीवी की बीमारी के बारे में जागरूक किया उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम है ऐसे में बहुत सतर्कता बरतने की जरूरत है अगर किसी को दो हफ्ते से ज्यादा खांसी हो रही हो और बुखार भी हो वह तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अपनी जांच अवश्य करवा ले 
समारोह के अंत में सभी लाभार्थियों को सम्मानित किया गया साथी गुब्बारे की प्रतियोगिता भी कराई गई और परिवार को सीमित रखने के लिए सभी लाभार्थियों को शपथ भी दिलाई गई।