मुजफ्फरनगर सावन माह मे पवित्र महीने में हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर शिव भक्त कावड़िया अपने गंतव्य की ओर बढ़ते हैं यही मुजफ्फरनगर बाय पास पर गुप्ता रिसॉर्ट्स के सामने गत वर्षों की भांति विशाल कावड़ सेवा समिति शिविर कूकड़ा द्वारा लगाया गया है जहां पर कांवड़ियों के रुकने नहाने खाने और भोजन पानी की बहुत ही अच्छी व्यवस्था सुचारू है हर वर्ष कुकड़ा ग्राम के गणमान्यों द्वारा यह व्यवस्था चलाई जाती है यहां पर सावन के प्रथम दिन से महाशिवरात्रि के दिन तक लगातार भंडारे का आयोजन किया जाता है प्रतिदिन हजारों कांवडिया यहां पर भोजन पानी की व्यवस्था ग्रहण करते हैं और विश्राम करते हैं यहां पर शिव भक्त कांवड़ियों को हर प्रकार की सुविधा निशुल्क मुहिया कराई जाती है और शिव भक्त कावड़ियों का विशेष ध्यान रखा जाता है शिविर प्रांगण में साफ सफाई की भी विशेष व्यवस्था प्रतिदिन की जाए जाती है आज यहां पर जर्नलिस्ट आफ इंडिया के अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल ने अपने साथियो की ओर से शिविर के संचालको व उनकी टीम को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनके इस धर्म के कार्य की भूरी भूरी प्रसंसा की । जर्नलिस्ट आफ इंडिया की टीम राजीव मोहन गोयल, शरद शर्मा, नीतीश मलिक, अमित गौतम,भारतवीर प्रजापति एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.