Tuesday, July 30, 2024

भोलो की सेवा में मीठे शरबत का वितरण।


मुजफ्फरनगर। भगत सिंह रोड पर हनुमान चौक के पास मीठे जल शर्बत का वितरण किया गया सावन माह में कावड़ यात्रा बड़ी धूमधाम से चल रही है करोड़ों की तादाद में कावड़िया हरिद्वार से जल भरकर मुजफ्फरनगर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा रहे हैं मुजफ्फरनगर में जगह-जगह पर कावड़ सेवा सिविल चल रहे हैं इसी सेवा में आज कुछ योगदान कुछ बच्चों और बड़ों ने मिलकर किया और भगत सिंह रोड पर  शक्ति कन्फेक्शनरी के सामने मीठे जल शर्बत का वितरण किया गया कमल प्रजापति, नीरज कुमार, शरद शर्मा, गौरी शर्मा,  राहुल गर्ग, हिमाशु जैन,हिमांश पल,शुभम , ऋषभ जैन, सार्थक नामदेव, डॉ वीरेंद्र ,कमल प्रजापति , कामना आदि  ने भोलो  सेवा की।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.