Sunday, April 20, 2025
गंगा घाट, शुकतीर्थ में "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - 2025" के उपलक्ष्य में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन
* गंगा घाट, शुकतीर्थ में "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस - 2025" के उपलक्ष्य में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन -------------------------------------------- शुकतीर्थ, जनपद मुज़फ्फरनगर में गंगा घाट पर मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना वर्मा, माननीय सदस्य विधान परिषद की अध्यक्षता में 'मानसिक एवम शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए योग" कार्यक्रम की शानदार शुरुआत -------------------------------------------- उपजिलाधिकारी जानसठ श्री जयेन्द्र सिंह एवम तहसीलदार जानसठ श्री सतीश चंद बघेल द्वारा कार्यक्रम अतिथि श्रीमती वंदना वर्मा को पगडी पहनाकर एवम पटका भेंटकर किया गया स्वागत एवम अभिनन्दन -------------------------------------------- योग को दिनचर्या में करें शामिल:::::::::::::::::: श्रीमती वंदना वर्मा -------------------------------------------- जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन में योग के प्रचार - प्रसार एवम जन जागरूकता हेतु योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन -------------------------------------------- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2015 से 2025 तक एक भव्य उत्सव का रूप ले चुका है। -------------------------------------------- "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग" की थीम के साथ मनाया जाएगा "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025" ------------------–-- ---------------------- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 2025 में 10 अनोखे सिग्नेचर इवेंट योग संगम, योग बन्धन, योग पार्क, योग समावेश, योग प्रभाव, योग कनेक्ट, हरित योग,योग अनप्लगड, योग महाकुम्भ एवम संयोग को किया जाएगा शामिल -------------------------------------------- जिला प्रशासन एवम इण्डियन योग एसोसिएशन, यू पी स्टेट चैप्टर कमेटी द्वारा किया गया योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन ------------------------------------------- योग इंस्ट्रक्टर श्रीमती सीमा सिंह एवम कु. निधि द्वारा उपस्थित सभी को कराया गया योगाभ्यास -------------------------------------------- योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित सभी को डॉ राजीव कुमार द्वारा अष्टांग योग के विषय में दी गई जानकारी ---------------------- ---------------------- उक्त योगाभ्यास कार्यक्रम में ग्राम प्रधान श्री राजपाल सैनी, मण्डल अध्यक्ष श्री अरुण पाल, श्री विनोद पंडित, नायब तहसीलदार श्री बृजेश सिंह एवम तहसील जानसठ की राजस्व विभाग की टीम, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय ब्लॉक मोरना की शिक्षक अलका, रफत, बालिकायें एवम अन्य क्षेत्रवासियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उपजिलाधिकारी जानसठ एवम तहसीलदार जानसठ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.