*चाट बाज़ार दुकानदारों के समर्थन में उतरी कांग्रेस*
राष्ट्रीय नौजवान जनता दल के अध्यक्ष सुमित खेड़ा के प्रयास के बाद कांग्रेस ने दिया धरने को अपना समर्थन ।
बताते चलें कि कल दोपहर सुमित खेड़ा ने कांग्रेस नेता अब्दुल्ला आरिफ को सारी स्थिति बताते हुए चाट विक्रेता संघ के समर्थन में आने के लिए निवेदन किया था सुमित खेड़ा धरने के पहले दिन से ही चाट विक्रेता संघ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं ।
मुजफ्फरनगर । टाउनहॉल के बाहर नगरपालिका द्वारा चाट ठेला दुकानदारों के मनमाने तरीके से हटाए जाने के विरोध में चल रहे धरने के छटें दिन *कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष / प्रदेश सचिव अब्दुल्ला आरिफ* ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दुकानदारों को दिया । उन्होंने कहा नगर पालिका दुकानदारों को बेहतर स्थान दे जो की शहर के बीच हो जहाँ लोगों को आने-जाने में असुरक्षित महसूस ना हो और ऐसी जगह पर ही व्यापार संभव होता है जहाँ बहन बेटिया निसंकोच जा सके नहीं तो नगर पालिका परिसर के ग्राउंड में इनकी व्यवस्था कराई जाए नगर के नागरिकों का ध्यान रखना पालिका का कर्तव्य है यदि नगर पालिका उचित फैसला नहीं लेता तो पालिका परिसर में हज़ारों लोगो की संख्या में धरना दिया जाएगा । पीड़ितों को न्याय दिलाने में कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी इस अवसर पर अब्दुल्ला आरिफ के साथ पूर्व कार्यवाहक ज़िला अध्यक्ष राकेश पुंडीर सेवादल नगर अध्यक्ष मुकुल शर्मा यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकाश त्यागी प्रदेश सचिव मौहम्मद वाहिद सोशल मीडिया शहर अध्यक्ष रिजवान सिद्दीकी सभासद अब्दुल सत्तर सभासद नौशाद कुरैशी नरेश भारती सतीश शर्मा जोन उपाध्यक्ष सेवा दल अमान उल हक जिला सचिव नासिर सिद्दीकी नरेंद्र कश्यप फरदीन ख़ान विकलांग कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष शादाब अंसारी सैयद अदनान काशिफ़ रजा इरम अली आदि मौजूद रहे।