कल बिजनौर मे दिनांक 25-04-2025 ज़िला कांग्रेस ने पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध मे एक कैंडल मार्च निकाला जो जिला कांग्रेस कमेटी मुख्यालय से सिविल लाइन्स होते हुए शक्ति चौक स्व. श्री लालबहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पहुंच कर वहाँ कैंडल लगाकर कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हमले में जान गंवाने वालों को 'कैंडल मार्च' निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह मानवता के खिलाफ सबसे बड़ा अपराध है, जिसकी कोई माफी नहीं है।
कैंडल मार्च में उपस्थित हैनरीता राजीव सिंह जी (जिलाध्यक्ष) श्रीमती ओमवती देवी जी (पूर्व सांसद) श्री आर के सिंह जी (पूर्व IAS) हुमायुं बेग जी (शहर अध्यक्ष) वसीम अकरम (एङ)
(ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक, बिजनौर), मीनू गोयल जी,जावेद अंसारी जी, चित्वन शर्मा जी, जी, अब्दुल समद जी, हुकुम सिंह जी,जफर मालिक जी, मो सलीम जी, प्रशांत गोयल जी,मुकीम अहमद जी, फ़ुरक़ान अंसारी जी, नदीम जमील जी, नाज़िम ज़बि जी, हकीम अल्वी जी,ज़ुल्फिकार जी, कमलेश भुइयार जी, नरपाल जी, सुरीता जी, शुशीला जी, हरीराज जी, चेतराम जी, सतपाल जी, इंतखाब ज़ैदी जी, क़ाज़ी आतिफ जी, ज़ीशान अंसारी जी,कल्लू जी, अनीस अहमद जी,निजामुद्दीन जी, नोविल जी, फेज़ान सिक्कु जी, नदीम जी, सिराजुद्दीन जी, अशरफ जी, नदीम अहमद जी, सुहैल खान जी, कैफ जी, सुहैल मंसूरी जी, परवेज़। नदीम मलिक नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन , तविश् जी आरिश् जी, समर सिक्कु जी, शिव प्रकाश जी, यास्मीन जी, प्रतीक जी, करण जी, मुजम्मिल जी, नौशाद जी, जमशेद जी, बुद्धू चचा जी, व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।