मुजफ्फरनगर। कल दिनांक 25-04-2025 को विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्ताओं के द्वारा पहलगाम मे निर्दोष हिंदुओं के जिहादी मुस्लिमों के द्वारा धर्म पूछकर मारे जाने के विरोध में मुस्लिम आतंकवाद की जड़ पाकिस्तान का पुतला फूंका तथा राष्ट्रपति महोदय जी से पाकिस्तान से इस कायराना हमले का बदला लेने का आग्रह किया और उन लोगों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाने का आग्रह किया गया जो भारत में रहते हैं और मुस्लिम आतंकवाद को शरण देते हैं।
कार्यक्रम में वीरेंद्र चौधरी जी (जिलाध्यक्ष),पीयूष राणा (विभाग संयोजक),राधेश्याम विश्वकर्मा (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य)रवि चौधरी (जिला संयोजक), सोहनवीर सिंह( जिला मंत्री), प्रतीक शर्मा (जिला सह संयोजक), अजय जी (विभाग मंत्री), रेणुका जैन,ओमवीर चौहान,सतीश कौशिक, पं अमित तिवारी,संजय शर्मा,राकेश त्यागी, हरेंद्र राणा, आशीष प्रताप राणा, सन्नी, तरुण कुमार,ओजस गौड़,रवि पाल, मीनू उपाध्याय, सूर्यांश, अर्जुन मलिक, विशु पिन्ना, सुमित बजरंगी, दीपांकर गौतम, विकास गुर्जर, अंश, यश, हिमांशु, दीपांकर,सुमित शर्मा, , नरेश पांचाल, अंकित चौधरी, संदीप चौधरी, रक्षित चौधरी, रेणुका जैमिनी, रजनी बाला, गुड्डू, भोला विनायक संगम, शुभम ठाकुर,गुड्डू चौधरी, विक्रांत, प्रदीप वर्मा, शिवम् तोमर,आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.