बिजनौर।कल दिनांक 12/05/2025 को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा हैनरीता राजीव सिंह (जिलाध्यक्ष) के नेतृत्व मे राष्टपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा के सामने भारत - पाकिस्तान युद्ध में जान गंवाने वाले शहीद भारतीय सेना के नौजवानों व निर्दोष नागरिकों को दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। जहाँ पर उपस्थित हैनरीता राजीव सिंह (जिलाध्यक्ष) श्रीमती ओमवती देवी (पूर्व सांसद) श्री आर के सिंह (rtds.IAS) हुमायुं बैग (शहर अध्यक्ष) वसीम अकरम एड. (ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक, बिजनौर), नीरज चौधरी, पीयूष त्रिपाठी, मौ. अकबर,चित्वन शर्मा, मौ.
सलीम, हुकुम सिंह, अशरफ अंसारी, निजामुद्दीन, मिथलेश वर्मा, नजाकत अली कमभोर, राजवीर सिंह, राम कुंवर सिंह, हिमांशु कुमार, मुकेश कुमार, रमेश वर्मा, मौ. गुलसीताब, अंकित कुमार, इकबाल ठेकेदार, शारीक, मईनुद्दी, नईमुद्दी, अलीमुद्दी, मो अकरम उर्फ कल्लू, रिजवान अंसारी, हरीराज सिंह, सतेंद्र सिंह, अतर सिंह, आदेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, शाहनवाज़ कुरैशी, मौ. आसिम, रामवीर सिंह व आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.