Saturday, May 3, 2025

कांग्रेसियों द्वारा जातिगत जनगणना कराये जाने पर धन्यवाद जुलूस निकाला गया

बिजनौर।
 
आज दिनांक 3/5/2025 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी की जिलाध्यक्ष हैनरीता राजीव सिंह के नेतृत्व मे बिजनौर मुख्यालय पर सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराये जाने पर जो दबाव नेता विपक्ष आदरणीय राहुल गाँधी जी ने सरकार पर बनाया उसकी वजह से सरकार को राहुल गाँधी जी ने झुकने पर मजबूर कर दिया उसके लिए एक धन्यवाद जुलूस निकाला गया तथा एक मासिक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता हैनरीता राजीव सिंह जी ने की और संचालन  आर के सिंह  ने किया जिसमे उपस्थित हैनरीता राजीव सिंह (जिलाध्यक्ष) आर के सिंह (पूर्व IAS) हुमायुं बेग (शहर अध्यक्ष) सुधीर पाराशर, वसीम अकरम एड. (जिलाध्यक्ष, अल्पसंख्यक, बिजनौर), हाजी नसीम अंसारी, जावेद अंसारी, , नज़ाकत अल्वी, सुधीर कुमार एड, अनिल त्यागी, मुनीश त्यागी, मो सलीम, नरेश भास्कर, मास्टर रामपाल, प्रदीप ठाकुर, मिसबाबूल हसन, गुरमुख सिंह, जसराम सिंह, हरि सिंह सागर, हुकुम सिंह, क़ाज़ी आतिफ, अशरफ अंसारी, समीर अहमद, ज़फ़र मालिक, अभिनव अगरवाल, वसी उर रहमान, सरफराज मालिक, हाफिज सदन्, फुरकान अंसारी, अ समद आज़ाद,अहसन जमील, मो आज़म, मो अकरम खाँ, नरेंद्र कुमार, कवीता राठौड़, हरेंद्र राठौड़, कोमल सिंह योगेश कुमार, राशिद अली शौकीन सैफी मिज़ाम्मिल अंसारी, राजेंद्र, राकेश शर्मा, नवीन कुमार, अयान जावेद, नवीन, फ़िरोज़, शाहिद, कमर अज़ीज़, मुश्ताक अहमद, खलीक चौधरी, नवाज़िश अंसारी, विरेश गहलोत, जसवेंद्र सिंह राजेंद्र चौहान, सुमन चौधरी, लोकेश कुमार, डॉ नदीम नजाकत, पीयूष त्रिपाठी, सरदार गुरुदयाल, अज़ीम अंसारी, नौशाद अली, फैजुद्दीन, नरपाल सिंह, महेंद्र सिंह, कमलेश भुइयार, डॉ मो अशरफ, तस्लीम अहमद,वलीउल्ला, ओम प्रकाश, शफक्कत अली, आदि मौदूज रहे ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.