Sunday, May 4, 2025

भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) द्वारा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन

(नरेश सागर ब्यूरो चीफ अमरोहा) 
नौगांव सादात, 6 मई 2025 को जो मासिक बैठक होनी है उसके संबंध में ज्ञापन दिया गया है । इस मासिक बैठक में किसानों की समस्याओं से संबंधित विभिन्न अधिकारियों को बुलाया जाएगा वह  इस प्रकार है- 
1) केनरा बैंक प्रबंधक खेड़का
2)नौगांव बिजली विभाग जेई
3)विद्युत विभाग एसडीओ मखदुमपुर 
4)बिजली एक्शन अमरोहा 
5)ब्लॉक अमरोहा बीडीओ 
आदि ।
सभी को 6 मई 2025 को दोपहर 12:15 मासिक बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है । बैठक में किसान संबंधी समस्याएं भी निम्न है जैसे बिजली विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है,  आवारा पशुओं से हो रही परेशानी से भी निजात दिलाने को लेकर वार्ता की जाएगी 

यदि इन समस्याओं का कोई समाधान नहीं होता तब भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सुमित कुमार नागर राष्ट्रीय सचिव ,कैलाश सिंह, चंद्रपाल सिंह, भीष्म त्यागी , डॉ नरदेव सिंह, मौ. जुल्फकार,  सर्वोत्तम शर्मा , बाबू राम , जसवंत सिंह, मुस्तफा, भगवान दास, रामपाल , विजेंद्र, इसरार सैफी, शमीम अहमद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.