

मुजफ्फरनगर 4 मई / शिवसेना वेस्ट यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा के आवाज पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में चलाये जा रहे सघन सदस्यता अभियान के तहत आज तीन दर्जन से अधिक युवाओं ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की, इस अवसर पर शिवसेना के राज्य महासचिव संजीव शंकर, मंडल प्रमुख शरद कपूर व महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष पूनम चौधरी ने सभी युवाओं को पटका पहनकर शिवसेना की सदस्यता दिलाई, वेस्ट यूपी प्रमुख ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर पंडित संजीव शंकर, पूनम चौधरी व शरद कपूर ने रामपुरी निवासी हेमंत शर्मा को शिवसेना की युवा इकाई का जिला प्रमुख नियुक्त करने की घोषणा करते हुए कहा कि शिवसेना प्रमुख माननीय एकनाथ शिंदे जी व राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अड़सूल जी के नेतृत्व में सभी नवनियुक्त पदाधिकारी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे उन्होंने नवनियुक्त युवा जिला प्रमुख हेमंत शर्मा को एक माह के भीतर अपनी कार्यकारिणी व जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी तहसीलों व ब्लॉक के गठन की जिम्मेदारी के निर्देश दिए, इस अवसर पर पंडित संजीव शंकर शरद कपूर का महिला मोर्चा की जिला प्रमुख पूनम चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि शिवसेना का विस्तार दिन प्रतिदिन पश्चिम उत्तर प्रदेश में बढ़ता जा रहा है उन्होंने कहा कि अन्य दलों की मुस्लिम तुष्टिकरण नीतियों के कारण बड़ी संख्या में युवा वर्ग एकनाथ शिंदे जी ने अपनी आस्था व्यक्त कर रहे हैं, उन्होंने पिछले दिनों कश्मीर में हुए हिंदुओं के सामूहिक हत्याकांड के मामले में भाजपा द्वारा ठोस कार्रवाई न करने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मोदी जी का 56 इंची सीना महज एक मनगढ़थ बात थी, इस अवसर पर नवनियुक्त युवा जिला प्रमुख हेमंत शर्मा ने कहा कि वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ शिवसेना की नीतियों को व्यापक स्तर पर फैलाएंगे पर पार्टी पदाधिकारीयो के निर्देश का पालन करते हुए शिवसेना को सक्रिय रूप से जनपद में एक नए मुकाम तक पंहुचायेंगे, आज हेमंत शर्मा नवनियुक्त शिवसेना युवा जिला अध्यक्ष के साथ गो सेवक निशु ने भी अपने साथियों के साथ शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। हेमंत शर्मा के साथ निशु, अंकुर जैन हेमंत कश्यप रोहन धीमान हर्षित धीमान रोहित धीमान ललित रोहिल्ला शैलेंद्र विश्वकर्मा आशीष मिश्रा संजीव वर्मा, गौरव शर्मा अनुकूल जोशी सनी सिरोही पारस सिरोही सागर बालियान शुभम राजपूत अक्षय दीवान अंशु सिंह राजन पवार शुभम सैनी रोहित त्यागी दीपक धीमान अभिषेक शर्मा निकुंज चौहान विवान चौधरी,राजेंद्र तायल, उज्ज्वल पंडित, नरेंद्र ठाकुर, ललित रोहिल्ला संजीव वर्मा, आदि सैकड़ो की संख्या में युवा मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.