Thursday, June 26, 2025

राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप द्वारा महिलाओं संबंधी प्रकरणों में की गई जनसुनवाई

राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप द्वारा महिलाओं संबंधी प्रकरणो में की गई जनसुनवाई...........................
महिला थाना, बुढाना का किया गया निरीक्षण..............................
बी0आर0सी0 बुढाना में संचालित आधार पंजीकरण/अद्यतन केन्द्र का किया गया निरीक्षण..................
एक पेड माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत निरीक्षण भवन बुढाना में किया गया वृक्षारोपण-------------------
वृक्षारोपण में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को मा0 महोदया द्वारा उपहारस्वरूप छाते भेंट किये गये --------------------------------------------------
   आज दिनांक-25.06.2025 को राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 की मा0 सदस्य श्रीमती सपना कश्यप का जनपद मुजफ्फरनगर की तहसील बुढाना में आगमन पर पुलिस अधीक्षक अपराध, उप जिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, तहसीलदार, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्रिये वनाधिकारी एवम खण्ड में शिक्षा अधिकारी द्वारा  पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया स्वागत। समाजसेवियों/ व्यापारियों तथा छात्राओं  द्वारा सम्मान प्रतीक एवम शॉल भेंटकर किया गया अभिनन्दन-----------------------------------
मा0 महोदया द्वारा तहसील बुढाना के सभागार में महिलाओं संबंधी प्रकरणों में जनसुनवाई की गयी। मा0 महोदया के समक्ष कुल 10 प्रार्थना पत्र/शिकायती पत्र प्राप्त हुये, जिसमें मा0 महोदया द्वारा संबंधित अधिकारियों को उक्त प्रकरणों को समयान्तर्गत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया एवं पूर्व में प्राप्त प्रकरणों की समीक्षा भी की गयी। तहसील बुढाना में भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मा0 महोदया द्वारा बी0आर0सी0 बुढाना में संचालित आधार पंजीकरण/अद्यतन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत महिला थाना बुढाना का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष को महिला संबंधित प्रकरणों में उचित दिशा—निर्देश दिये गये। 
       *एक पेड माँ के नाम* अभियान के अन्तर्गत मा0 महोदया द्वारा निरीक्षण भवन बुढाना के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में बुढाना ब्लॉक प्रमुख प्र. श्री विनोद मलिक,अधिकारीगणों, विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि, समाज सेवियों/ व्यापारियों एवं छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। 
   तहसील सभागार, बुढाना में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, अपराध श्रीमती इंदु​ सिद्धार्थ, उप जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा यादव, पुलिस उपाधीक्षक बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह, पुलिस उपा​धीक्षक फुगाना सुश्री ऋषिका सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 दिव्या, तहसीलदार श्री महेन्द्र यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री शक्ति सरन श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती किरण यादव, ​डिप्टी जेलर दीपक सिंह, क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री सुशील कुमार, नायब तहसीलदार श्री अमन कुमार, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, थाना प्रभारी बुढाना श्री आनन्द देव मिश्रा, बाल कल्याण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार,डॉ सोनू,  श्रीमती पूजा नरूला, संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी, सूपरवाईजर समाज कल्याण विभाग एवं संबंधित अधिकारीगण/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज सेवी/व्यापारी श्री सतीश गोयल, श्री मनोज गर्ग, श्री ओजस्व तायल, श्री अजय गोयल, श्री संजीव लीलाधर उपस्थित रहे।
 उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से ​सचिन कुमार, संजय कुमार, नाथीराम आदि एवं आर्य कन्या इण्टर कालेज बुढाना से शिक्षिका राखी एवं छात्राओं, वन विभाग रेंज बुढाना से वन दरोगा अंसी लाल एवं स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.