शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया
योग: स्वस्थ जीवन की ओर एक कदम
शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में 21 जून 2025 दिन शनिवार को भारतीय योग संस्थान के तत्वाधान मे ग्यारहवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे *योग संगम* अत्यंत उत्साह व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय प्रांगण में आयोजित सामूहिक योग सत्र में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सूर्य नमस्कार एवं प्रार्थना के साथ हुई। प्रशिक्षित अध्यापिकाओं की देखरेख में प्रतिभागियों ने विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान क्रियाएँ कीं।
योगाभ्यास के पश्चात प्रधानाचार्या श्रीमती उषा अस्थाना ने अपने संबोधन में कहा कि "योग भारत की अमूल्य धरोहर है जो स्वस्थ जीवन की कुंजी है। छात्राओं को प्रारंभ से ही योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।" इस अवसर पर राज अकेडमी की प्रधानाचार्य सानिया मिर्जा भी उपस्थित रही।
उन्होंने बताया कि “योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन को भी शांत व एकाग्र बनाता है।”
कार्यक्रम के सफल आयोजन मे विद्यालय की सभी अध्यापिकाओं श्रीमती रिंकी रानी ,शिवानी अरोरा,आदेश, अंजलि ,ज्योति त्रिपाठी, ललिता शर्मा ,गीता देवी ,तनु सैनी आदि का सहयोग रहा।
महेंद्र सिंह सैनी ने बताया विद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम योग के प्रति जागरूकता फैलाने और छात्राओं के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा और इसे अत्यंत लाभकारी बताया।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.