Thursday, June 5, 2025

कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक) द्वारा ईद-उल-अज़हा के अवसर पर साफ़-सफ़ाई एवं स्वच्छता व्यवस्था किए जाने हेतु जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन


आज बिजनौर मे दिनांक 05-06-2025 को अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी जी के निर्देशानुसार और वसीम अकरम (एङ) निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक, बिजनौर के नेतृत्व मे ईद-उल-अज़हा के अवसर पर साफ़-सफ़ाई एवं स्वच्छता व्यवस्था किए जाने हेतु जिलाधिकरी महोदय को ज्ञापन दिया!

आगामी ईद-उल-अज़हा का पर्व मुस्लिम समाज द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। यह पर्व क़ुर्बानी और सामूहिकता का प्रतीक है। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों, विशेषकर मुस्लिम बहुल इलाकों में साफ़-सफ़ाई एवं कूड़ा प्रबंधन की उचित व्यवस्था किया जाना अति आवश्यक है, ताकि कोई भी अस्वस्थता, बदबू या जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।

हम आपके माध्यम से नगर निगम/नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य संबन्धित विभागों से निम्नलिखित मांग करते हैं:

1. त्योहार से पूर्व एवं पश्चात् विशेष सफाई अभियान चलाया जाए।
2. क़ुर्बानी के पशु अवशेषों को वैज्ञानिक एवं पर्यावरण अनुकूल तरीके से निस्तारित किया जाए।
3. पर्याप्त मात्रा में कूड़ेदान एवं कचरा वाहन की व्यवस्था की जाए।
4. चूना, ब्लीचिंग पाउडर आदि का छिड़काव किया जाए।
5. नालियों की सफाई तथा जलजमाव की रोकथाम की जाए।
6. त्योहार के दिन आपातकालीन सफाई कर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित की जाए।

हमें विश्वास है कि आप उपरोक्त बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई कर जनहित में आवश्यक कदम उठाएँगे। जिससे त्योहार शांतिपूर्वक, स्वच्छता एवं सौहार्द के साथ सम्पन्न हो सके।

जिसमें उपस्थित श्रीमति हेंन रीता राजीव सिंह जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर, पूर्व IAS आर के सिंह साहब, हुमायूँ बेग शहर अध्यक्ष बिजनौर, वसीम अकरम (एङ) निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक, बिजनौर, पूर्व प्रदेश सचिव नीरज चौधरी,नज़ाकत अल्वी, हुकम सिंह,अब्दुल समद आज़द,रमेश चंद वर्मा,उमेश गौतम, मुकीम अहमद, शहबाज़ अंसारी, मो०हिफ़जान, गय्यूर अहमद,मो०राशिद मंसुरी,अशरफ अली अंसारी,मौलाना खलीलुर्रहमान कासमी, इकबाल अहमद,शफीक सैफी, काज़ी आतिफ,मो० आदिल, गुलाम साबिर, नौशाद अंसारी, मुख्तार अहमद अंसारी,  मो०हनीफ,एड०सविता चौधरी,देवेन्द्र शर्मा,अनिल त्यागी,सेफुर्रह्मान, जावेद खान एड०,सरफराज सलमानी, समीर,आसिफ कुरैशी,डा०मो०अज़हर खान,अशोक कुमार,महमूद मलिक,मो०नोशाद,सुकन्दी सिंह,अबरार अहमद आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

भवदीय
वसीम अकरम (एङ)
निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी
अल्पसंख्यक विभाग, बिजनौर
मो: 98996 66525

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.