Wednesday, June 4, 2025
भारत विकास परिषद् *समृद्धि* शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा *एनीमिया मुक्त भारत* के अंर्तगत डॉ. तिमराज सिंह क्लीनिक पर महिलाओं एवं बच्चों को दवाई का वितरण
भारत विकास परिषद् *समृद्धि* शाखा मुजफ्फरनगर द्वारा *एनीमिया मुक्त भारत* के अंर्तगत डॉ तिमराज सिंह जी क्लीनिक,गांघी कॉलोनी, मेन रोड , मुज़फ्फरनगर पर स्थाई प्रकल्प का शुभारंभ 3 जून 2025 को किया गया।जिसमें महिलाओं के लिए निःशुल्क एनीमिया की दवाई और बच्चों के लिए ग्राइप वाटर वितरण की व्यवस्था की गई जो कि प्रत्येक मंगलवार को वितरित किया जायेगा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री मनोज गोयल जी (प्रकल्प संयोजक एनीमिया मुक्त भारत) एव श्री गौरव मित्तल जी( प्रकल्प संयोजक स्थायी प्रकल्प) रहे।कार्यक्रम चेयरमैन श्री मनोज तायल जी रहे। शाखा द्वारा श्री मनोज गोयल जी को पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। श्री मनोज गोयल जी द्वारा शाखा के इस कार्य के लिए प्रशंसा की। साथ ही कार्यक्रम संयोजक डॉ धर्मेंद्र सिंह जी (तिमराज जी )को भी पटका पहना कर सम्मानित किया गया। श्री अरुण खंडेलवाल जी (प्रांतीय महासचिव) द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के लिए मरीजों को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई ।इस कार्यक्रम में शाखा से 15 परिवार उपस्थित रहे अंत में शाखा सचिव शरद ऐरन ने डॉ धर्मेंद्र सिंह जी का इस पुण्य कार्य में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया और साथ ही सभी सदस्यों को धन्यवाद किया। *अध्यक्ष - राजेश मित्तल सचिव - शरद ऐरन कोषाध्यक्ष - अतुल ऐरन महिला सहभागिता - रुचि गुप्ता*
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.