Sunday, June 8, 2025

मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यों और लॉ एंड ऑर्डर के सारे कार्यों को पलीता लगा रही है मुजफ्फरनगर नगर पालिका: सुमित खेड़ा ने फिर दी चेतावनी

मुख्यमंत्री योगी के विकास कार्यों और लॉ एंड ऑर्डर के सारे कार्यों को पलीता लगा रही है मुजफ्फरनगर नगर पालिका: सुमित खेड़ा ने फिर दी चेतावनी,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, मुजफ्फरनगर 8 जून प्राप्त समाचार के अनुसार सुमित खेड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष नौजवान जनता दल)
 नौजवान जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमित खेड़ा ने सभी पत्रकार बंधुओ को बताया अभी कुछ दिन पूर्व भी उन्होंने नगर पालिका मुजफ्फरनगर में सफाई व्यवस्था को लेकर धरना दिया था जिसमें प्रज्ञा सिंह ने स्वास्थ्य अधिकारी अतुल सिंह को अपना प्रतिनिधि बनाकर सुमित खेड़ा के पास भेजा था सुमित खेड़ा ने उन्हें पूरे शहर की कुछ समस्याएं बताई  थी लेकिन उनके कान पर जू  भी नहीं रेंगी 
 कल रात को 11:30 बजे मैं अपने सभी साथियों के साथ श्री राम कॉलेज के सामने से निकल रहा था तो मैं वहां पर भयंकर आग जलती देखी मैंने अचानक अपनी गाड़ी रूकवाई और देखा कि वहां पर कूड़े का बहुत भयंकर ढेर लगा हुआ है और लोगों ने सफाई न होने के कारण उसे कूड़े में आग लगा रखी है मुझे देखकर बहुत गुस्सा आया मैने सड़क के दूसरी तरफ देखा तो वहां पर पानी का तालाब बना हुआ है और उस पर झाड़ उगी है मैंने तुरंत अपने साथियों से उसकी फोटोग्राफी कराई और मैं आज यह सभी चीज पत्रकार बंधुओ को भेज रहा हूं आखिर क्यों चेयर पर्सन जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए  मेरी नगर विकास मंत्री से मांग है  चेयरपर्सन जी के अधिकार सीज कर देना चाहिए  क्योंकि यह अपने कार्य को ठीक तरह से अंजाम नहीं दे पा रही हैं सुमित खेड़ा ने बताया उन्होंने इसकी शिकायत पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान से एवं यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव से भी की थी  लेकिन क्या पूरी भाजपा सरकार इस मुजफ्फरनगर को साफ नहीं कर पा रही सुमित खेड़ा ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 72 घंटे में यह सब साफ ना हुआ  तो वे धरने को समाप्त नहीं करेंगे और निश्चित काल के लिए धरने पर बैठ जाएंगे जो नगर पालिका के लिए अच्छा नहीं होगा उन्होंने अंतिम शब्दों में कहा कि मुजफ्फरनगर साफ और सुंदर चाहिए उनके साथ मुख्य रूप से मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष विनोद टांगरी तथा नौजवान जनता दल के जिला महामंत्री दुर्गेश कुमार शाह साथ थे ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.