मुजफ्फरनगर।
कल दिनांक-11.06.2025 को डॉ. हिमानी अग्रवाल, सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर की महिला बैरक का निरीक्षण किया गया। कारागार पहुंचने पर जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी द्वारा बुके भेंट कर स्वागत किया गया। डॉ हिमानी अग्रवाल, सदस्य, राज्य महिला आयोग, उत्तर प्रदेश द्वारा कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों से उनकी समस्याओं एवं कारागार में उन्हें प्रदान की जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की गयी, जिसमें उनके विधिक अधिकारों, वाद की पैरवी, भोजन की व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली गयी। किसी भी महिला बंदी द्वारा कोई समस्या नहीं बतायी गयी। इसके उपरान्त महिला बैरक में ही स्थापित रसोईघर, क्रेच, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रत्येक जगह उत्तम सफाई पायी गयी। इसके पश्चात डॉ. हिमानी अग्रवाल द्वारा कारागार में निरूद्ध महिलाओं के साथ रह रहे बच्चों को उपहार भेंट किये गये, जिन्हें पाकर बच्चे प्रफुल्लित नजर आये। डॉ. हिमानी अग्रवाल द्वारा बच्चों को दुलारने एवं आत्मीयता-युक्त भेंट करने पर समस्त महिला बंदियों एवं स्टाफ द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया। डॉ. हिमानी अग्रवाल द्वारा जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि समस्त महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को शासन की मंशा के अनुरूप समस्त सुविधाएं उपलब्ध करायें तथा महिला बंदियों की प्रत्येक समस्या का संवेदनशीलता से उचित निराकरण करें। निरीक्षण के दौरान अभिषेक चौधरी, जेल अधीक्षक, श्री राजेश कुमार सिंह, जेल अधीक्षक/प्रभारी जेलर, डा. रंजीत कुमार, चिकित्साधिकारी, श्री दीपक सिंह, श्री हेमराज सिंह, श्री यशकेन्द्र यादव डिप्टी जेलर, श्री मुकेश गुप्ता, फार्मासिस्ट व अन्य जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.