अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में संगोष्ठी का आयोजन।'
================================
जिलाधिकारी द्वारा
विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत 16 लाभार्थी श्रमिकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
===============================
मुजफ्फरनगर दिनांक 12 जून 2025
जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में श्रम विभाग द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जनपद मुजफ्फरनगर में अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अटल आवास विद्यालय मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों एवं विभिन्न संस्थाओं / संगठनों के सदस्यों/पदाधिकारियो को बाल श्रम निषेध दिवस की थीम। "प्रगति स्पष्ट है, लेकिन अभी और काम करना है आईये प्रयासों को गति दें" के बारे में सभी से आग्रह किया गया कि जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर बाल श्रम न होने पाए एवं एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहें। हम लोगों को मिलकर मा० मुख्यमंत्री जी का उत्तर प्रदेश राज्य को 2027 तक बाल श्रम मुक्त बनाने के मिशन पर एकजुट होकर काम करना होगा। इसके लिए हम सभी को प्रयासरत रहना है।
जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन संस्था ग्रामीण समाज विकास केंद्र के प्रोजेक्ट मैनेजर गजेंद्र सिंह ने संस्था के जनपद मुजफ्फरनगर में कार्य एवं सदैव विभागों के साथ समन्वय बिठाकर शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा दिलाना सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना एवं जनपद को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहना है
सहायक श्रमायुक्त, मुजफ्फरनगर श्री देवेश सिंह द्वारा विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं बाल श्रम के आंकडों पर प्रकाश डाला गया और विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चला कर बाल श्रम में लिप्त बाल/किशोर श्रमिकों को अवमुक्त कराकर उनको शिक्षा की ओर अग्रेषित किये जाने के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी, संजय कुमार द्वारा विभाग में संचालित स्पॉन्सरशिप योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना आदि के बारे में अवगत कराया गया। जिसमें शिक्षा विभाग, बाल कल्याण समिति, चाइल्डलाइन, थाना मानव तस्करी विरोधी, अन्य विभागों से आए हुए प्रतिनिधियों के द्वारा उक्त के सम्बन्ध में भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अटल आवास विद्यालय, मुजफ्फरनगर के विद्यार्थी द्वारा "अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस" पर पेंटिंग्स नुक्कड़ नाटक एवं कविताओं के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। जिसमें जिलाधिकारी श्री उमेश मिश्रा एवं सहायक श्रम आयुक्त द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त विभाग में संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अन्तर्गत 16 लाभार्थी श्रमिकों कों प्रमाण वितरित किये गये।
कार्यक्रम के अन्त में श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री बालेश्वर जी द्वारा आए हुए अतिथियों एवं सामाजिक संस्थाओं / संगठनों तथा विद्यार्थियों, स्टेकहोल्डरों, का आभार प्रकट किया
कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति केसदस्य डॉ राजीव कुमार द्वारा किया गया ।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.