*भारत विकास परिषद समृद्धि मुज़फ्फरनगर* द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ज़िला समिति मुज़फ्फरनगर के साथ भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर एव शाखा द्वारा ग्रैन चैम्बर पब्लिक स्कूल(जूनियर विंग) में किया। हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरी दुनियाभर में मनाया जाता है। भारत ने पूरी दुनिया को विरासत के रूप में योगा के जरिए सेहत का तोहफा दिया है। योग केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि यह मन, शरीर और आत्मा के संतुलन की एक प्रक्रिया है, जो हमें तनावमुक्त, निरोग और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है।हम आज आधुनिक जीवनशैली को अपना कर इतने ज्यादा आराम पसंद हो गए हैं, कि अपने हाथों अपनी ही सेहत का नुकसान कर रहे हैं। वैसे योगा का महत्व अब लोग समझने लगे हैं और अच्छी सेहत के लिए इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल कर चुके हैं। दिनांक 21.6.2025 को योग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद् समृद्धि शाखा मुज़फ्फरनगर के सदस्यों ने जिला समिति मुज़फ्फरनगर के साथ संयुक्त शिविर *भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर* में सहभागिता करी, शाखा से 30 सदस्यों ने शिविर में अपनी उपस्थिति दी एव योग किया।जिसके पश्चात सभी सदस्य *ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल (जूनियर विंग)* में शाखा द्वारा आयोजित योग शिविर में एकत्रित हुए। *कार्यक्रम संयोजक शाखा संरक्षक श्री विनोद संगल जी* रहे। कार्यक्रम में *प्रांतीय गतिविधि संयोजक पर्यावरण श्री शिशुकान्त गर्ग जी* का सान्निध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने जलपान साथ किया। शाखा सचिव शरद ऐरन ने आज योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया। पुरुष सदस्यो से श्री विनोद संगल, श्री सुरेंद्र अग्रवाल, श्री मोहनलाल मित्तल, श्री अरुण खेण्डलवाल, श्री नवीन सिंघल, डॉ प्रवेश कुमार (विकास रत्न), श्री पंकज बंसल, डॉ विनोद वर्मा, श्री विवेक वर्मा,श्री मनोज सेठी, श्री आशीष अग्रवाल,श्री अजय अग्रवाल जी, श्री अमर माहेश्वरी, श्री अजय अरोरा, श्री अचिन अग्रवाल,श्री बृजमोहन सिंघल,श्री शरद ऐरन, श्री प्रदीप गर्ग,श्री प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। महिला शक्ति से श्रीमती टीना अग्रवाल, श्रीमती अंजू शर्मा, श्रीमती रुचि गर्ग, श्रीमती रुचि गुप्ता उपस्थित रही।
अध्यक्ष - राजेश मित्तल
सचिव -शरद ऐरन
कोषाध्यक्ष -अतुल ऐरन
महिला सहभागिता- रुचि गुप्ता
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.