Saturday, June 21, 2025

शुकतीर्थ की पावन धरा पर "योग सप्ताह" के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

शुकतीर्थ की पावन धरा पर "योग सप्ताह"  के  अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन ------------------------------------------   ऐतिहासिक वटवृक्ष, शुकदेव आश्रम,शुकतीर्थ से "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025" मनाने हेतु  किया आह्वान ------------------------------------------    हनुमतधाम, शुकतीर्थ  के प्रांगण में किया गया योगाभ्यास ------------------------------------------  श्री विज्ञानानंद सरस्वती जी द्वारा योगदर्शन एवम अष्टांग योग के विषय में डाला प्रकाश, कहा कि "महर्षि पतंजलि ने पतंजल  योगसूत्र" में योग की परिभाषा को " योगश्चित वृश्चित्त निरोधः" के रूप में वर्णित किया है एवम  "अष्टांग योग" -  यम, नियम,  आसन,प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान तथा समाधि की व्याख्या की ही  एवम   भगवान श्री कृष्ण ने श्रीमद्भगवत गीता में लिखा है कि योगः कर्मशु कौशलम। अर्थात कर्मो में कुशलता ही योग है। ------------------------------------------ जनपद वासियों से अपील  "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग"  की थीम के साथ  21 जून को उत्सव के रूप में मनाएं ***** डॉ राजीव ------------------------------------------  आज 20 जून 2025 को  आदरणीय मंडलायुक्त महोदय श्री अटल कुमार राय के आदेश एवम जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन में  "योग सप्ताह" के अंतर्गत योग के प्रचार प्रसार हेतु  मुज़फ्फरनगर की " धार्मिक नगरी शुकतीर्थ"  में  डॉ राजीव कुमार द्वारा योग के प्रचार प्रसार हेतु किया गया जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन   ------------------–----------------------- "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की 10 वीं वर्षगांठ" के उपलक्ष्य में  2025 में "10 अनोखे सिग्नेचर इवेंट" योग संगम, योग बन्धन, योग पार्क, योग समावेश, योग प्रभाव, योग कनेक्ट, हरित योग,योग अनप्लगड, योग महाकुम्भ एवम संयोग को किया गया शामिल --------------------------------------------------   योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित सभी को डॉ राजीव कुमार द्वारा  10 सिग्नेचर इवेंट्स" के विषय में दी गई जानकारी        --------------------- ---------------------   उक्त कार्यक्रम का आयोजन आयुष विभाग मुज़फ्फरनगर, इंडियन योग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश स्टेट चैप्टर कमेटी, आई एन ओ तथा एन आई एच के सहयोग से किया गया। योग कार्यक्रम में पंडित दीपक कृष्णात्रेय,प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री विनोद शर्मा, व्यवस्थापक श्री राजीव गुप्ता, अंकुर शर्मा की  रही महत्वपूर्ण भूमिका।।                      उक्त कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों व बच्चों की रही उपस्थिति --------------------------------------------------  इंडियन योग एसोसिएशन के जिला समन्वयक श्री प्रवेंद्र दहिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.