Monday, July 21, 2025

आवश्यकता है एक ऐसे गणितज्ञ की जो बता सके कि सफाई व्यवस्था में हमारा शहर मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश में 46 वे नंबर पर आया है वही मुज़फ्फरनगर देश में 36 वे नंबर पर कैसे आ गया (सुमित खेड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय नौजवान जनता दल )


 सुमित खेड़ा ने हाल फिलहाल चल रही चर्चाओं पर एक सवाल उठाया है  कि सफाई वयवस्था में हमारा शहर मुज़फ्फरनगर उत्तर प्रदेश में 46 वे नंबर पर आया है वही मुज़फ्फरनगर  देश में 36 वे नंबर पर आया है आखिर यह कौन सा गणित है
 और दूसरी बात कि किन मांनको के आधार पर इसकी गणना की जाती है शहर में 200 करोड़ की सड़क बन जाती हैं और किसी को पता भी नहीं चलता 1 घंटे की बारिश में सारा शहर डूब जाता है तब भी हमारा शहर देश में 36 नंबर पर आता है ।
 मेरा चेयरपर्सन जी से एक अनुरोध और है कि यह भी पता चलाएं  कि हमारे शहर में कितने लोग अनपढ़ हैं और कितने लोग पढ़े लिखे हैं मुझे लगता है कि अनपढ़ों की संख्या कुछ ज्यादा होगी शहर कि इतनी खस्ता हालत होते हुए भी आप दावा करती हैं कि शहर में 200 करोड रुपए की सड़क बनी है मुझे दुख होता है कि हमारे शहर में पढ़े लिखो की संख्या शायद बहुत कम है जो इन  आंकड़ों पर विश्वास कर रहे हैं 
और सबसे ज्यादा तरस आता है मुझे उन बीजेपी वालों पर जिन्होंने 20 साल की राजनीति में स्वरूप परिवार को जमकर कोसा और उन पर मुसलमानों की तरफदारी का आरोप लगाया आज वे भाजपा वाले ही उनके लिए दरी बिछा रहे हैं  और शहर को साफ बता रहे है उन्होंने भाजपा वालों से कहा कि कभी-कभी अपने अंतर मन की आवाज भी सुन लेनी चाहिए ऐसी राजनीति किसी काम की नहीं जिसके लिए अपनी अंतरात्मा को मारना पड़े सुमित खेड़ा ने कहा कि
 खैर आप लोग दरी बिछाना जारी रखिए जल्दी एक सपा का नेता आपकी पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ेगा

 सुमित खेड़ा ने बताया कि वह जल्दी जिलाधिकारी से मिलेंगे और नगर पालिका के फ्लेक्स पर  गौरव भैया की फोटो किस आधार पर लगी है इसकी जांच की मांग करेंगे वे जिलाधिकारी से पूछेंगे कि नगरपालिका के इन फ्लेक्स का भुगतान नगर पालिका के पैसों से होगा या गौरव भाई के निजी पैसे से। जनता के पैसे को इस तरह से लूटने नहीं दिया जाएगा अगर आपको अपनी राजनीति चमकानी है तो उसके लिए आप नगर पालिका का पैसा इस्तेमाल नहीं करेंगे
 मैं यह भी जानना चाहता हूं कि आखिर गौरव स्वरूप जी नगर पालिका के अधिकारियों को क्यों और किस हक़ से धमकाते है क्या वे चेयर पर्सन जी के प्रतिनिधि हैं अगर वह चेयर पर्सन जी के प्रतिनिधि हैं तो इसकी घोषणा उन्हें सार्वजनिक करनी चाहिए इन सभी मांगो को लेकर कावड़ के बाद  राष्ट्रीय नौजवान जनता दल का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मुलाकात करेगा
अभी हमारा शहर देश मे 36 वे नंबर पर है तब 1 घंटे की बारिश में तहसील मार्किट पूरीतरह डूब गयी व्यापारियों का लाखों का नुक्सान हुआ सरकार का कोई नुमाइन्दा वहा झांखने भी नहीं गया ।
मेरा चेयरपर्सन से वही निवेदन है जो पिछले साल था कि आप इस्तीफा दे दीजिये आपसे नहीं हो पायेगा नहीं तो सरकार को आपके अधिकार सीज कर देने चाहिए ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.