Monday, July 21, 2025
महाशिवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाओं के साथ किया गया कावड़ियों का अभिनन्दन
महाशिवरात्रि के पावन पर्व की शुभकामनाओं के साथ किया गया कावड़ियों का अभिनन्दन -------------------------------------------------- पवित्र मास श्रावण में बाल कावड़ियों एवम महिला कावड़ियों को अंगवस्त्र भेंटकर किया गया अभिवादन -------------------------------------------------- बुढाना में उपजिलाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार एवं महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शिव भक्त कावड़ियों का भव्य स्वागत -------------------------------------------------- पुलिस स्वागत एवं सहायता केंद्र निकट चरण सिंह तिराहा, बुढाना आगमन पर शिवभक्तों पर की गई पुष्प वर्षा एवं किये गए फल वितरित -------------------------------------------------- डॉ राजीव कुमार, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षकों एवं गाइड द्वारा स्वागत कार्यक्रम में किया गया प्रतिभाग -------------------------------------------------- श्रावण मास में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कावड़ यात्रा को सकुशल, सुरक्षित एवं भव्यता के साथ पूर्ण/ सम्पन्न कराने तथा बच्चों एवं महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान हेतु जिला पुलिस- प्रशासन प्रतिबद्ध -------------------------------------------------- आज 21 जुलाई 2025 को जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय कुमार वर्मा के निर्देशन व मार्गदर्शन में श्रावण मास में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित कावड़ यात्रा को सकुशल, सुरक्षित एवं भव्यता के साथ पूर्ण कराने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी श्रीमती मोनालिसा जौहरी, पुलिस उपाधीक्षक श्री गजेन्द्र पाल सिंह, तहसीलदार श्री महेंद्र यादव, नायब तहसीलदार श्री अमन कुमार, नायब तहसीलदार श्री रोहित कुमार, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा,उप निरीक्षक श्री योगेश कुमार, डॉ राजीव कुमार तथा प्रधानाचार्य श्रीमती प्रमेश की अगुवाई में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षकों एवं गाइड द्वारा शिवभक्त बाल कावड़ियों एवं महिला कावड़ियों को अंगवस्त्र भेंटकर अभिनन्दन किया गया एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए फल भी वितरित किए गए।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.