Thursday, July 17, 2025

हमारा ध्येय मानव सेवा - रोटरी चैम्बर

हमारा ध्येय मानव सेवा - रोटरी चैम्बर 
दिनांक 16 जुलाई, 2025 को रोटरी एवं इनरव्हील क्लब मुज़फ्फरनगर चैम्बर का अधिष्ठान एवं मंडलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा एक भव्य समारोह के रूप में भोपा रोड स्थित पलासा रिसोर्ट में संपन्न हुई। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मंडलाध्यक्ष रो0 CA नितिन अग्रवाल, रो0 सुशील साहू (ग्रांट अधिकारी) तथा रोटरी क्लब बिजनौर से आये रोटेरियंस द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुरी में रोटरी चैम्बर एवं मंडल  सहयोग से ढाई लाख रुपये की लागत  से तैयार झूलो से सुसज्जित बच्चों के लिए पार्क का उद्घाटन  विधिवत मंत्रोचार से हुआ। इस विधालय में किये गए प्रोजेक्ट 2 कमरों, कंप्यूटर लैब, वाटर कूलर आदि की व्यवस्था की मंडलाध्यक्ष ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम के दुसरे चरण में होटल पलासा इनरव्हील क्लब मुज़फ्फरनगर चैम्बर की टीम को पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन आशा जैन द्वारा अधिष्ठापित किया गया। अंजलि गुप्ता को अध्यक्ष, मधु भार्गव सचिव, निधि शर्मा कोषाध्यक्ष, श्वेता गोयल ISO एवं भारती साहनी को एडिटर पद के लिए शपथ दिलाई गयी। निवर्तमान शिप्रा गुप्ता एवं उनकी टीम के कार्यों को भी करतल ध्वनि से सराहा गया। सञ्चालन नीरा शर्मा द्वारा अत्यंत मधुर एवं सौम्यता से किया गया। तत्पश्चात मंडलाध्यक्ष CA नितिन अग्रवाल की आधिकारिक यात्रा हुई। उन्होंने क्लब को सौ प्रतिशत डिजिटल क्लब घोषित करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। क्लब द्वारा प्रस्तुत किये गए डॉक्यूमेंट से मंडलाध्यक्ष ने संतुष्टि व्यक्त की। इसके लिए संदीप कुच्छल व् मनोज सेठी द्वारा टीम को दिए गए सहयोग की मंडलाध्यक्ष ने सराहना की। वरिष्ठ सदस्य डॉ ईश्वर चंद्रा, वीरेंदर अग्रवाल एवं सुनील गोयल द्वारा इस सत्र में किये जाने वाले सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला गया। रीजनल कोर्डिनेटर अनिल सोबती ने विगत 29 वर्षों से चले आ रहे क्लब के कार्यों एवं कार्यपद्दति के बारे में बताया। मंडलध्यक्ष ने इंटरेक्ट क्लब बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया की दिव्यांग बच्चों को सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा राइड कराये जाने की योजना है तथा विश्व विख्यात शतरंज खिलाड़ियों की देखरेख में शतरंज प्रतियोगिता कराये जाने की योजना भी इंटरेक्ट क्लब के लिए बनायी जा रही है। उन्होंने कहा की हम सब रोटरी से सेवा कार्यों के लिए ही जुड़े है अतः सभी को दिल खोलकर रोटरी प्रोजेक्ट्स के लिए दान करना चाहिए। इसके बाद रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर चैम्बर के अधिष्ठापन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदीप गुप्ता अध्यक्ष, गौरव गुप्ता सचिव, विकास सिंघल कोषध्यक्ष, अजय भार्गव क्लब ट्रेनर तथा मनोज सेठी को प्रथम उपाध्यक्ष सहित निदेशक मंडल को मंडलाध्यक्ष तथा अस्सिटेंट गवर्नर CA अंकित मित्तल द्वारा शपथ दिलाई गयी।  कार्यक्रम में भारी  संख्या में पधारे मंडलध्यक्ष टीम के सदस्य एवं अन्य क्लबों से आये रोटेरियंस का परिचय अनिल सोबती ने कराया। कार्यक्रम का सञ्चालन निवर्तमान कोषाध्यक्ष राजीव मुंजाल ने अत्यंत सधे हुए अंदाज़  में समय का ध्यान रखते हुए शालीनता पूर्वक कराया। कार्यक्रम चैयरमेन संदीप कुच्छल एवं सुभाष साहनी रहे। निवर्तमान अध्यक्ष अजय गुप्ता (एरन) द्वारा विगत सत्र में सदस्यों का उनके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया की क्लब ट्रेनर अरुण खंडेलवाल के नेतृत्व में क्लब द्वारा प्रोजेक्ट्स एक पेड़ माता पिता के नाम,  कंप्यूटर लैब, होम्योपैथिक चिकित्सालय, सिलाई केंद्र आदि स्थापित किये गए। निवर्तमान सचिव प्रमोद अरोरा ने सत्र में किये कार्यो की सूक्षम रिपोर्ट प्रस्तुत की। संदीप कुच्छल एवं अनिल सोबती को बेस्ट रोटेरियन के पुरूस्कार दिए गए। इस अवसर पर वीरेंदर अग्रवाल, ईश्वर चंद्रा,अनिल सोबती, विशाल कालरा आदि को विगत सत्र में मंडल से प्राप्त अवार्ड भी प्रदान किये गए। लकी ड्रा के विजेता बाला अग्रवाल, चेतना सेठी रहे। समयबद्धता डॉ ईश्वर चंद्रा एवं शशि गर्ग रहे।  विनोद जलोत्रा, राजेश गोयल द्वारा व्यवस्थाओ में भरपूर सहयोग दिया गया। भारी संख्या में रोटेरियंस एवं एन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.