अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी बढ़ाने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों/ रैलियों/प्रतियोगिता/ तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया जाएगा ************************************ मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश ------------------------------------------ नागरिकों को ‘सेल्फी विद तिरंगा’ अभियान में भाग लेने के लिए किया जाएगा प्रोत्साहित। ------------------------------------------ "हर घर तिरंगा अभियान - 2025" तीन चरणों में चलाया जाएगा।
हर घर तिरंगा अभियान- 2025 शहरों क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक भागीदारी सुनिश्चित कराई जायेगी।
हर घर तिरंगा अभियान- 2025 में
लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए बाइक व साइकिल रैलियों, युवा परेड व सामुदायिक तिरंगा यात्राओं का आयोजन कराया जाएगा। राष्ट्रीय गौरव, एकता व देशभक्ति की चेतना के संदेश को मजबूत करने के लिए स्कूली बच्चों व युवाओं को खासकर अभियान से जोड़ा जायेगा।
उत्तर प्रदेश के
नागरिकों को ‘सेल्फी विद तिरंगा’ अभियान में भाग लेने व राष्ट्रीय ध्वज के साथ अपनी तस्वीर आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्य सचिव द्वारा 08 अगस्त को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव समारोह के आयोजन काे लेकर भी निर्देश दिए गए।
08 व 09 अगस्त को सैनिकों, अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों को तिरंगा राखी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डाक विभाग से समन्वय स्थापित कर सीमाओं पर सैनिकों व अर्द्धसैनिकों बलों को तिरंगा राखी भिजवाने का निर्देश भी दिया गया। मुख्य सचिव ने
लोगों को आवास, स्कूल व सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झंडा/ राष्ट्रीय ध्वज को पूरे सम्मान व झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराने के लिए जागरूक करने का निर्देश भी दिया गया। आधा झुका, फटा या कटा झंडा लगाना प्रतिबंधित है। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि झंडा उतारने के बाद उसका दुरुपयोग न हो।
प्रमुख सचिव, संस्कृति विभाग मुकेश कुमार मेश्राम ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान 02 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य तीन अलग-अलग चरणों में चलाया जाएगा। पहले चरण में 08 अगस्त तक रचनात्मक पहलों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।
09 अगस्त से 12 अगस्त के मध्य दूसरा चरण जनआंदोलन व उत्सव पर केंद्रित होगा। 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य ध्वजारोहण समारोह व प्रमुख सरकारी भवनों, संस्थानों, पुलों, बांधों, सार्वजनिक स्थलों को तिरंगा लाइट से प्रकाशित किया जायेगा।। उक्त देशभक्ति कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मंजुला , प्रवक्ता मीनाक्षी, अंजली,रवीना, काजल तथा छात्रा सानिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.