Wednesday, August 6, 2025
राष्ट्रभक्ति नारों एवं देशभक्ति गीतों के साथ "तिरंगा प्रदर्शनी" का भव्य आयोजन
हर घर तिरंगा अभियान - 2025 -------------------------------------------------- प्रथम चरण -02 अगस्त से 08 अगस्त -------------------------------------------------- राष्ट्रभक्ति नारों एवं देशभक्ति गीतों के साथ "तिरंगा प्रदर्शनी" का भव्य आयोजन --------------------------------------------------आज 05 अगस्त 2025 को जिलाधिकारी महोदय श्री उमेश मिश्रा एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री कण्डारकर कमलकिशोर देशभूषण के निर्देशन में डॉ राजीव कुमार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान- 2025 के अंतर्गत होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज जड़ौदा, सदर तहसील, जनपद - मुज़फ्फर नगर में *"तिरंगा प्रदर्शनी"* का भव्य आयोजन किया गया जिसमें सभी से राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान एवं हर घर तिरंगा फहराने हेतु आह्वान किया गया। -------------------------------------------------- डॉ राजीव कुमार द्वारा श्री इंद्रजीत सिंह, यातायात प्रभारी, मुज़फ्फरनगर एवं श्री प्रवेंद्र दहिया प्रधानाचार्य होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज को राष्ट्रीय ध्वज भेंट कर किया गया सम्मानित -------------------------------------------------- "राष्ट्रीय एकता, गौरव एवं सम्मान का प्रतीक" तिरंगा ********************* यातायात प्रभारी, मुज़फ्फरनगर -------------------------------------------------- जनपदवासियों से अपील, फहराएं हर घर तिरंगा ********************* प्रधानाचार्य,होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज, जड़ौदा, तहसील सदर, जनपद मुज़फ्फर नगर। -------------------------------------------------- प्रथम चरण 02 से 08 अगस्त रहेगा, जिसमें सभी स्कूल/ विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्कूल की दीवारों को तिरंगा थीम से सजाना, तिरंगा रंगोली प्रतियोगिता, राखी वर्कशॉप, तिरंगा प्रदर्शनी, सैनिकों व पुलिसकर्मियों को राखी व आभार पत्र भेजना, सार्वजनिक स्थलों पर सजावट की जायेगी। --------------------------------------------------द्वितीय चरण 09 अगस्त से 12 अगस्त तक होगा, जिसमें तिरंगा महोत्सव के तहत तिरंगा मेला, म्यूज़िकल कंसर्ट, तिरंगा बाइक व साइकिल रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम और तिरंगा रैलियों का आयोजन। स्थानीय उत्पादों व तिरंगा थीम वाली वस्तुओं की बिक्री को बढ़ावा दिया जायेगा। -------------------------------------------------- तृतीय चरण 13 अगस्त से 15 अगस्त तक होगा, जिसमें सभी शासकीय भवनों, कार्यालयों, स्कूलों, होटलों, पुलों आदि पर होगा ध्वजारोहण और तिरंगा लाइटिंग,नागरिकों को तिरंगे के साथ सेल्फी लेकर वेबसाइट पर अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। -------------------------------------------------- हर घर तिरंगा अभियान- 2025 स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने, देशभक्ति की भावना को जागृत करने तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान हेतु आयोजित किया जा रहा है। उक्त तिरंगा प्रदर्शनी में होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं एवं स्टाफ द्वारा प्रतिभाग किया गया। --------------------------------------------------श्री राजेश कुमार श्रीवास, जिला विद्यालय निरीक्षक के मार्गदर्शन में जनपद के सभी विद्यालयों में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाएगी। उक्त कार्यक्रम में श्री धीरज, सतीश एवं अंजू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.