|
सुमित खेड़ा ने आज एक प्रेस बयान जारी करके मीडिया क़ो बताया कि नुमाइश कैंप बिजली घर लापरवाही का अड्डा बन गया है स्मार्ट मीटर के बिल कई महीनों से नहीं बन रहे है लाइट में कुछ समस्या आने पर जे ई नितिन अरोरा या तो फ़ोन नहीं उठाता है या उसका कोई आदमी फ़ोन उठाता है और उपभोक्ता क़ो धमकाता है क्योंकि ये बिजली घर में पंजाबी बहुतायत में है और ये खुद भी पंजाबी है कुछ सूत्रों के अनुसार यहाँ तक पता चला है कि ये सत्ता पक्ष के लोगो क़ो बिजली चोरी करने में मदद कराता है इसका एक चेला पवन कुमार लाइन मेन उस बिजली घर का मसीहा है जो गलत काम कोई नहीं करा सकता है वो पैसे देकर पवन कुमार से कराया जा सकता है इसकी राजनैतिक ताकत का अंदाजा आप इस तरह से लगा सकते है इसकी नौकरी शामली अड्डे पर लाइन मेन की है लेकिन आज तक इस क़ो खम्बे पर चढ़ते किसी ने नहीं देखा और ये पूरा दिन शामली अड्डे पर ना होकर यही नितिन अरोरा के पैर दबाता है मेरी बिजली के बड़े अधिकारियों से मांग है इन सब बातों की जाँच किसी बड़े अधिकारी से कराई जाए । |
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.