भारत विकास परिषद् *समृद्धि शाखा* मुजफ्फरनगर द्वारा संस्कृति सप्ताह का बाल संस्कार के अंतर्गत *चतुर्थ कार्यक्रम श्री गीता श्लोक प्रतियोगिता 27 अगस्त 2025 दिन बुधवार* को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, गांधी कॉलोनी में संपन्न हुआ, कार्यक्रम में शाखा के बच्चों सहित लगभग 80 बच्चों ने प्रतिभागिता की, नन्हें नन्हे बच्चों के मुख से श्री गीता जी के श्लोक और अन्य स्तुतियां सुनकर वहां उपस्थित सभी सदस्य और अतिथिगण भाव विभोर हो गए इतनी सी नन्ही उम्र में नौनिहालों के ज्ञान भंडार और सनातन धर्म के प्रति रुचि को देखकर ऐसा लग रहा था इनके सुंदर मुख पर जैसे मां सरस्वती विद्यमान हो गई हो। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अकुल अग्रवाल जी (जिला मीडिया प्रभारी),श्री अनिल जी धमीजा (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर संघचालक लक्ष्मीनगर), श्री शोभित जी (नगर संपर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पटेल नगर)रहे।सभी अतिथियों को पटका पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि श्री अकुल अग्रवाल जी ने समृद्धि शाखा के इस सुंदर कार्यक्रम की बच्चों की भूरी भूरी प्रशंसा की,श्री अनिल धमीजा जी और शोभित जी ने भी भारत विकास परिषद् समृद्धि शाखा के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की और कहा कि आज के इस मोबाइल के समय में बच्चों को अपने सनातन धर्म का इतना ज्ञान होना प्रशंसनीय है,कार्यक्रम में मंदिर समिति के सदस्यों को भी पटका पहनाकर सम्मानित किया गया,शाखा के इस कार्य के लिए मंदिर समिति द्वारा बहुत प्रशंसा की गई और सदस्यों का उत्साह वर्धन किया और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का आग्रह किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ धर्मेंद्र सिंह और राकेश वाधवा जी ने सभी बच्चों को उनकी श्रेष्ठ प्रस्तुति के लिए पटका पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया, शाखा सदस्य गौरव अग्रवाल ने भी इस अवसर पर सभी बच्चों और अतिथियों को श्रीमद् भागवत गीता भेंट की, कार्यक्रम में श्री रामायण गीता मानस मंडल समिति द्वारा भारत विकास परिषद् समृद्धि शाखा को श्रीमद् भागवत गीता और श्री हरि विष्णु की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया,गीता श्लोक प्रतियोगिता में शाखा संरक्षक श्री विनोद संगल,श्री अरुण खंडेलवाल जी,श्री नवीन सिंघल ,श्री प्रदीप शर्मा, श्री कौशल कृष्ण अग्रवाल, श्री बृजमोहन सिंघल,श्री पंकज बंसल,श्री अचिन अग्रवाल,डॉ विनोद वर्मा, डॉ धर्मेंद्र सिंह,श्री राकेश वाधवा,श्री कौशल कृष्ण अग्रवाल, श्री सुनील गुप्ता(सी.ए),श्री देवकांत अग्रवाल(सी.ए),श्री विवेक वर्मा,श्री अनिकेत मित्तल,श्री वर्चस्व पंवार और महिला समिति से श्रीमती आशा संगल, श्रीमती अंजू शर्मा,श्रीमती नीरा सिंघल,श्रीमती अनुपमा कर्णवाल,श्रीमती स्वीटी बंसल, श्रीमती स्वाति अग्रवाल,श्रीमती वर्षा अग्रवाल, श्रीमती साक्षी वाधवा, श्रीमती रीतिका गुप्ता,श्रीमती रुचि गुप्ता (महिला सहभागिता), बाल टोली सेपलक बंसल,अनुष्का गुप्ता,दृष्टि अग्रवाल,मयंक ऐरन, सावी ऐरन, प्रियांशी अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे। *शाखा सचिव* शरद ऐरन ने सभी अतिथियों और सदस्यों को कार्यक्रम में अपनी सहभागिता देने के लिए आभार प्रकट किया और कार्यक्रम संयोजक डॉ धर्मेंद्र सिंह और राकेश वाधवा जी को इतने सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए विशेष आभार प्रकट किया।
*कार्यक्रम संयोजक* डॉ धर्मेंद्र सिंह - श्री राकेश वाधवा जी रहे,कार्यक्रम के अंत में संयोजकों द्वारा सभी सदस्यों और अतिथियों को सूक्ष्म जलपान कराया गया।
*संस्कृति सप्ताह चेयरमैन* श्री बृजमोहन सिंघल जी, श्री विवेक वर्मा जी द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।
*राजेश मित्तल - अध्यक्ष शरद ऐरन - सचिव अतुल ऐरन - कोषाध्यक्ष रुचि गुप्ता - महिला सहभागिता*
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.