Saturday, August 30, 2025

बालीवुड एक्टर रज़ा मुराद पहुंचे बझेडी डायरेक्टर सलीम गौर के आवास पर हुआ जोरदार स्वागत

फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रज़ा मुराद साहब का मुज़फ्फ़रनगर ग्राम बझेडी आगमन पर डायरेक्टर सलीम गौर कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा तथा ग्राम बझेडी के इरशाद प्रधान, रियासत गौर, एवं शमीम गौर तथा अन्य ग्राम निवासियों ने जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया इस अवसर पर रज़ा मुराद ने जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि सलीम गौर बहुत ही अच्छे डायरेक्टर होने के साथ ही निहायत ही  मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी हैं ओर अनेकों युवक युवतियों एवं उभरते कलाकारों को भोजपुरी, हरियाणवी, राजस्थानी, तथा हिन्दी फ़िल्मों में पर्दे पर आने का सुअवसर प्रदान कर चुके हैं रज़ा मुराद ने कराटे किंग वेदप्रकाश शर्मा के साथ पूर्व में बनी "पैट्रोल" फिल्म की यादों को ताज़ा किया तथा शुटिंग के दौरान वेदप्रकाश शर्मा द्वारा अच्छा अभिनय करने की सराहना करते हुए एक पुरानी तस्वीर को साझा किया इसके साथ ही उन्होंने वेदप्रकाश शर्मा एवं उनकी  टीम द्वारा कराटे खेल में नेशनल, इंटरनेशनल व साउथ एशिया कराटे कप जीतने की बधाई दी तथा सलीम गौर एवं बझेडी निवासियों द्वारा दिया गये सम्मान पर आभार धन्यवाद व्यक्त किया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.