Wednesday, June 14, 2023

संजीव जीवा हत्याकांड का आरोपी विजय यादव 5 दिन की पुलिस रिमांड पर, कई राज खुलने की है सम्भावना।


लखनऊ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया संजीव जीवा की कचहरी में गोली मारकर हत्या करने के आरोपी विजय यादव को अदालत ने 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।  पुलिस को उम्मीद है कि 5 दिन में पुलिस रिमांड में हत्याकांड से जुड़े कई खुलासे सामने आ सकते हैं।
पिछले बुधवार को लखनऊ की कैसरबाग अदालत में वकील की ड्रेस में आए जौनपुर निवासी विजय यादव ने संजीव जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।  विजय यादव ने 6 गोलियां संजीव  जीवा को मारी थी, जिस की मौके पर ही मौत हो गई थी।
गुस्साए वकीलों ने विजय यादव को भी मौके पर ही दबोच लिया था।  विजय यादव की एक वीडियो भी 2 दिन पहले वायरल हुई थी जिसमें विजय यादव यह कहता सुनाई दे रहा है कि उसने लखनऊ जेल में बंद अतीक  के भाई असलम  के कहने पर संजीव जीवा की हत्या की थी जिसके लिए उसे ₹20 लाख की सुपारी मिली थी।  पुलिस के मुताबिक, विजय ने बताया कि उसे असलम नाम के एक शख्स ने संजीव जीवा  को मारने की सुपारी दी थी।वीडियो में विजय कह रहा है कि अतीक नाम का एक शख्स लखनऊ जेल में बंद है। संजीव जीवा ने अतीक की दाढ़ी-बाल उतार दिए थे। अतीक का भाई मुझे (विजय यादव को) नेपाल में मिला था। अतीक के भाई का नाम असलम है जो कुर्ता-पायजामा पहनता है और हल्की दाढ़ी रखता है। असलम ने विजय यादव से कहा कि तुम मेरा एक काम करो, मैं तुम्हें 20 लाख रुपये दूंगा।
पुलिस ने आज विजय यादव को अदालत में पेश कर 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड मांगी थी, अदालत ने जिसे मंजूर कर दिया है। पुलिस का मानना है कि 5 दिन में हत्याकांड के कई अनसुलझे पहलु खुलकर सामने आ जाएंगे। संजीव जीवा की हत्या में प्रयुक्त किया गया रिवाल्वर विजय यादव को कहां से मिला और 20 लाख रुपए की रकम किस ने किस तरह से दी और इस हत्याकांड के पीछे नेपाल का क्या कनेक्शन है इसकी भी पुलिस जांच करेगी।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.