Wednesday, June 14, 2023

एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एन0सी0सी0 कैडेड्स ने रक्तदान शिविर में भागीदारी की।

मुजफ्फरनगर। एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स की एन0सी0सी0 इकाई ने एवं 82 यू0पी0 बटालियन मुजफ्फरनगर में विश्व रक्तदान शिविर के अवसर पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जोकि एस0डी0 ब्लड बैंक के द्वारा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल श्री सुगंध शर्मा व एडमिन ऑफिसर कर्नल श्री बकुल गोसाई के संरक्षण में हुआ। उपरोक्त शिविर में एन0सी0सी0 82 यू0पी0 बटालियन के कैडट्स ने अपना योगदान देकर एक महत्वपूर्ण संकल्प लिया। 
एस0 डी0 कॉलेज ऑफ कॉमर्स के एन0सी0सी0 कैडेट्स नंदिनी, हिमानी, जैनब, हिमांशी, खुशी, तनु, फरवा, प्रियांशी, प्रियाशु, विकास, विवेक नितिन, गौरव, अभिषेक व अन्य विषयों जैसे {एम0कॉम0, एम0एस0सी0 (फूड एण्ड न्यूट्रीशन), बी0कॉम0, बी0ए0, बी0एस0सी0 (गृहविज्ञान), बी0एस0सी0 (विज्ञान)} के कैडेट्स ने भी रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया।  
शिविर में रक्तदान के दौरान महाविद्वालय के प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ए0एन0ओ0 लेफ्टिनेंट (डा0) नवेद अख्तर व श्री अंकित धामा द्वारा ने कहा कि हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कितनों की जिंदगी को बचाता है। इस बात का एहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जीता है, उस समय उनके लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। लोगांे में यह भ्रम है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। रक्तदान के कारण कोई कमजोरी नहीं आती, बल्कि सभी को 56 दिन में एक बार अवश्य ही रक्तदान करना चाहिए। इससे जरूरतमंदों को मदद मिलती है साथ ही शरीर स्वस्थ रहता है।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जे0सी0ओ0 धर्म पाल तथा एस0एम0 मेहर सिंह व एन0सी0सी0 82 यूपी बटालियन के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.