Wednesday, June 14, 2023

व्यापारियो का उत्पीड़न नहीं होगा बर्दाश्त: सुभाष चौहान

हम सबका दर्पण
मुजफ्फरनगर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा कि अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न  किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि व्यापारी को भी सरकार की नियमावली के अनुसार अपने आप को कानून के दायरे में रहना बहुत जरूरी है, नियुक्ति के बाद शाहपुर के प्रथम आगमन पर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन परमेश सैनी के आवास पर अपने अभिनंदन समारोह में बोलते हुए ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा कि व्यापारी रात दिन मेहनत करके सरकार को टैक्स के रूप में भारी मात्रा में राजस्व देता है जिससे सरकार चलती है बावजूद इसके पुर्व  की सरकारों में कुछ अधिकारियों की मानसिकता व्यापारियों का उत्पीड़न करने की रही है और वह अपनी आदत को अभी भी नहीं बदल पाए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी अपनी आदत में सुधार कर लें अन्यथा ऐसे अधिकारियों का घेराव कर पर्दाफाश किया जाएगा उन्होंने कहा कि व्यापारियों को भी अपने आप को ठीक करना होगा जीएसटी मैं पंजीकरण कराना जरूरी है जहां तक वाद जीएसटी कर देने की है तो वह तब लागू होती है यदि हम जीएसटी के दायरे में कारोबार करते हैं यदि हम जीएसटी से कम का काम करते हैं तब जीएसटी नहीं देनी होती है लेकिन पंजीकरण कराकर हम निसंकोच होकर अपना कारोबार करते हैं उन्होंने कहा कि वह व्यापारीयो की लड़ाई के लिए 24 घंटे तैयार हैं कभी भी कोई समस्या हो तो व्यापारी उनको अवगत कराएं वह  आपकी हर समस्याओं का समाधान कराने के लिए तत्पर है इस दौरान आगम जैन ललित जैन मुकेश सैनी प्रीतम गोयल विजय बंसल कपिल सैनी रजत बंसल राहुल शर्मा प्रमोद कुमार संदीप जैन अरविंद पाल प्रदीप पाल आदि मौजूद रहे इस दौरान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष फूल माला उसे जोरदार स्वागत किया गया अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन परमेश सैनी व संचालन ललित जैन ने किया।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.