मुजफ्फरनगर
एस०डी० कॉलेज ऑफ कॉमर्स में उद्योग - अकादमिक एकीकरण एवं कौशल विकास प्रकोष्ठ के द्वारा अन्तिम वर्ष के छात्र / छात्राओं का प्लेसमेंट ड्राईव के द्वारा विभिन्न कम्पनियों में चयन होने पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सचिन गोयल, डा० नवनीत वर्मा (डीन) एवं प्लेसमेंट अधिकारी, डा० सौरभ जैन (आईक्यूएसी समन्वयक), विभागध्यक्ष डा० रवि अग्रवाल व श्रीमति एकता मित्तल ने चयनित छात्र / छात्राओं को शुभकामनाएं व आशिर्वाद प्रदान किया ।
प्रकोष्ठ के संयोजक डा० नवनीत वर्मा ने बताया कि इस ड्राईव में विभिन्न संकायों (वाणिज्य, मानविकी व विज्ञान) के अन्तिम वर्ष के छात्र / छात्राओं ने भाग लिया था जिसमें प्लेसमेंट ड्राईव के अन्तर्गत ASM Glass, Muzaffarnagar कम्पनी में ऑफिस एडमिन्सिट्रेटर व मार्केटिंग एक्ज्युकेटिव के पद हेतु तथा Pritam International Pvt. ltd. Bhagwanpur Roorkee, Haridwar, कम्पनी में Trainee Production के पद हेतु चयन किया गया। इसमें Pritam International Pvt. ltd. में छाया, कीर्ति, साबिका व आदित्य एवं ASM Glass में जोया खान का चयन हुआ
प्राचार्य डा० सचिन गोयल ने सभी चयनित छात्र / छात्राओं को बधाई दी और मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये प्रेरित किया ।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.