मुजफ्फरनगर। भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ की जनपदीय बैठक का आयोजन लोकनिर्माण विभाग डाक-बंगले पर किया गया। जिसमें शिक्षा के विकास,शिक्षकों की समस्याओं, महाजनसंपर्क अभियान आदि पर चर्चा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों के बारे में रूपरेखा तैयार की गई। लोकनिर्माण विभाग के डाक-बंगले पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेशीय संयोजक व विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा का शिक्षक प्रकोष्ठ की ओर से माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीचंद शर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षा के विकास एवं शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रति जागरूक हैं। विकास के मामले में सरकार सतत प्रयास कर रही है। उसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं। लेकिन पूर्ववर्ती सपा व बसपा सरकारों ने शिक्षा के विकास पर बल न देकर शिक्षकों को उनके अधिकारों से वंचित किया है।जब तक शिक्षा की ज्योति समग्र समाज में प्रज्जवलित नहीं होगी तब तक शिक्षा विकास का सपना अधूरा ही रहेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के आपसी सहयोग व सामंजस्य से प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रान्ति आ रही है।जिसका असर भी होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पहले अधिकांश शिक्षक संगठनों के द्वारा शिक्षा के विकास पर बल न देकर शिक्षकों की समस्याओं के प्रति भी सजगता नहीं दिखाई गई। पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा शिक्षकों को देय अंश की कटौती ही नहीं की गई। परिणामस्वरूप नई पेंशन योजना के लाभ से उस अवधि में सेवानिवृत्त होने वाले कुछ शिक्षकों को वंछित होना पड़ा। लेकिन भाजपा सरकार के द्वारा नई शिक्षा नीति के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में अमूल चूल परिवर्तन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षकों की तरह ही माध्यमिक शिक्षकों के स्थानांतरण भी आनलाइन किए जाएंगे। हर क्षेत्र में हो रहे विकास के कारण भारत दुनिया की 5 वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।इस दौरान शिक्षक प्रकोष्ठ के ब्लॉक स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कराने, संगठन को मजबूत करने, शिक्षकों से अधिक से अधिक सम्पर्क बढ़ाने, मिशन 2024 पर जोरदार तरीके से लगने रहने, महाजनसंपर्क अभियान में अधिक से अधिक आपसी सम्पर्क बढ़ाने आदि पर भी गहन मंथन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक विधायक श्रीचंद शर्मा व संचालन प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ प्रवीण चौधरी ने किया। बैठक में जिला सहसंयोजक डॉ पीके निर्वाल, सहसंयोजक सतीश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी मेजर अरविंद कुमार, मंडल संयोजक नीरज कुमार, मंडल संयोजक रोहाना जनेश्वर शर्मा, मंडल संयोजक भोपा सुरेन्द्र पाल सिंह, मंडल संयोजक पुरकाजी पं भानू शर्मा, किसान मोर्चा मंत्री तरूण त्यागी, पुरकाजी विधानसभा संयोजक विजय पाल त्यागी, विभिन्न संस्थाओं के प्रबंधक, प्रधानाचार्य व शिक्षक सहित शिक्षक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.