मुजफ्फरनगर। संयुक्त पत्रकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरताज अहमद के दूरदर्शी नेतृत्व में संपूर्ण भारतवर्ष में "सम्मान पत्र अभियान" व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों एवं समाजसेवियों के उत्कृष्ट कार्यों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाना है।
इसी अभियान के अंतर्गत मुजफ्फरनगर जनपद की कर्मठ एवं लोकप्रिय उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निकिता शर्मा को संयुक्त पत्रकार महासभा की जिला इकाई द्वारा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके ईमानदार, निष्पक्ष एवं जनहितैषी प्रशासनिक योगदान के लिए प्रदान किया गया, जो न केवल उनके कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव का परिचायक है, बल्कि प्रशासन में पारदर्शिता और जनसेवा की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।
इस गरिमामयी अवसर पर संयुक्त पत्रकार महासभा की टीम के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता तथा शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एसडीएम निकिता शर्मा की सराहना करते हुए उन्हें जनसेवा का प्रेरणास्रोत बताया।
संयुक्त पत्रकार महासभा का यह राष्ट्रव्यापी अभियान समाज में सकारात्मक सोच, पारदर्शिता एवं जनकल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सशक्त पहल है। इस पहल से न केवल समाजसेवियों और अधिकारियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि पत्रकारिता और प्रशासन के बीच सामंजस्य और सहयोग को भी एक नई दिशा प्राप्त होगी।
संस्था ने यह स्पष्ट किया है कि आगामी दिनों में देश के विभिन्न राज्यों में भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर समर्पित और सेवाभावी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जाएगा। यह प्रयास भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.