*आयकर धारा 247 स्वतंत्रता पर हमला, आयकर अधिकारियों की मनमानी में होगा भारी इजाफा, इस धारा के फालतू अधिकारों में कटौती करे सरकार : बनवारी लाल कंछल*
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल का जनपद मुज़फ्फरनगर में आगमन होने पर भव्य स्वागत किया गया। इनके साथ पधारे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री नवीन मक्कड़ का भी जोरदार स्वागत किया गया l दोनों पदाधिकारीयों का जिले एवं नगर कार्यकारिणी की ओर से पगड़ी एवं पटका पहनाकर सम्मान किया गया l
मुजफ्फरनगर शहर के रुड़की रोड स्थित ग्रीन एप्पल होटल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की से जुड़े पदाधिकारी की बैठक में पहुंचे प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल एवं वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री नवीन मक्कड़ ने सभी पदाधिकारीयों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई की l
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल, प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री नवीन मक्कड़, ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आयकर विभाग ने 1 अप्रैल 2006 की व्यर्चुअल डिजीटल स्पेस (बी.डी.एस.) की नई परिभाषा चिंताजनक है और आयकरदाताओं की स्वतंत्रता के खिलाफ है। सरकार ने इस धारा में आयकर विभाग को आयकरदाता के सोशल मीडिया एकाउंट, निजी ईमेल, बैंक एकाउंट, आनलाइन निवेश एकाउंट, ट्रेडिंग एकाउंट एवं अन्य सभी चीजों को देखने का कानूनी अधिकार दिया है। यह अधिकार आयकरदाताओं की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है। सरकार अगर आयकर छूट 12 लाख तक न देना चाहे तो न दे, हमें ऐसी किसी भी छूट की जरूरत नहीं है जो हमारी स्वतंत्रता में बाधक बने ।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह आयकरदाताओं का प्रत्येक जनपद, तहसील में सम्मान कार्यक्रम करें। परन्तु वह ऐसा ना करके अपने अधिकारियों को आयकरदाताओं के जीवन में ताकझांक करने की खुली छूट दे रहीं है। इसकी जितनी भी निंदा की जाये कम है। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने केन्द्र सरकार के आयकर विभाग से अनुरोध किया है कि सरकार को चाहिए कि धारा 247 से आयकर विभाग को दिये इन सभी अधिकारों को खत्म करे। जब आयकरदाता स्वेच्छा से आयकर दे रहा है और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है फिर ऐसे अधिकार देना अधिकारियों की मनमानी को बढ़ावा देना है। इन अधिकारों को देने से अब एक-एक आयकर अधिकारी व्यापारियों को ब्लैकमेल करने का कार्य करेगा। उनको नाहक परेशान करेगा। भारत के स्वतंत्र आयकरदाता इन अधिकारियों के गुलाम बनकर रह जायेंगे ।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने कहा कि मैं केन्द्र सरकार के वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से पुरजोर अपील करता हूं कि आयकर की धारा 247 में दिये गये अधिकारों को समाप्त करने की कृपा करें।
प्रांतीय अध्यक्ष बनवारीलाल कंछल ने आज दिनांक 14 मई 2025 को जनपद मुजफ्फरनगर की कमेटि की समीक्षा की और जिलाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह को हर तहसील, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में व्यापार मण्डल की नई कमेटियां गठन करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि श्री बनवारी लाल कंछल जी उत्तर प्रदेश के सबसे वरिष्ठ व्यापारी नेता है पिछले 52 सालों से यह संगठन व्यापारी हितों की रक्षार्त कार्य करता आ रहा है l इस समय प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल जी एवं वरिष्ठ प्रांतीय महामंत्री नवीन मक्कड़ जी संगठन से जुड़े पदाधिकारीयों से मुलाकात करने आए थे l अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि शीघ्र ही पदाधिकारीयों का एक शपथ ग्रहण समारोह जनपद में बड़े स्तर पर आहूत किया जाएगा उन्होंने कहा कि जनपद के किसी भी व्यापारी को यदि कोई समस्या होती है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जनपद के सभी व्यापारियों के साथ मजबूती के साथ खड़ा है l
नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मुजफ्फरनगर जनपद के सभी व्यापारियों की समस्याओं को मजबूती के साथ उठाएगा एवं व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा l
आज की बैठक में अरुण प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष कार्तिक जौहरी युवा नगर अध्यक्ष विनोद कुमार बुढाना तहसील अध्यक्ष कपिल कुमार विधिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निखिल मित्तल जिला महामंत्री अमित गोयल जिला कोषाध्यक्ष मनीष बंसल नगर महामंत्री कुशाग्र शर्मा नगर कोषाध्यक्ष विशाल मित्तल वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सतीश मलिक जिला उपाध्यक्ष सरवन अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष राकेश बलिया जिला उपाध्यक्ष अमित सिंघल जिला सचिव मनोज पाटिल जिला सचिव पवन मित्तल जिला सचिव रण सिंह चौहान जिला मंत्री अनमोल जिंदल जिला मंत्री दिनेश त्यागी जिला मंत्री अंकुर गुप्ता नगर उपाध्यक्ष सुबोध दीक्षित नगर उपाध्यक्ष आवेश चौधरी नगर मंत्री हेमंत ग्रोवर नगर मंत्री अनुज आर्य नगर प्रचार मंत्री अंकुर जैन नगर प्रचार मंत्री अमित गुप्ता नगर सचिव अनुराग जैन नगर सचिव मयंक अग्रवाल नगर सचिव डा आदेश संगल नगर मंत्री सतीश कौशिक नगर मीडिया प्रभारी डॉ रमेश पंचल शहाबुद्दीन पुर रोड अध्यक्ष मनोज पाल रुड़की रोड अध्यक्ष अजय गुप्ता अंसारी रोड अध्यक्ष संदीप जी भगत सिंह रोड अध्यक्ष विपिन गुप्ता सिसौली नगर पंचायत अध्यक्ष एवं शिवम तायल नगर विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष भरत सिंह राज मार्केट अध्यक्ष आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे l
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.