Friday, May 16, 2025

बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को संस्था द्वारा किया गया सम्मानित

(हम सबका दर्पण ब्यूरो)
मुजफ्फरनगर। 
शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर की बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को 16मई को संस्था की ओर से सम्मानित किया गया।समारोह का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया तदोपरांत संस्था की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्य क्रम प्रस्तुत किए गए जिसकी सभी उपस्थिति आगंतुकों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की। प्रधानाचार्या ऊषा अस्थाना ने बताया कि उक्त समारोह में विशिष्ट अतिथि श्यामपाल भाई जी प्रमुख समाज सेवी,रोहताश कर्णवाल एडवोकेट, मनोज गुप्ता समाज सेवी, डॉ के.सी.गोयल चेयरमैन एमको बैंक,प्रमेश सैनी पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत शाहपुर विश्वदीप गोयल व्यापारी नेता,गीता जैन वरिष्ठ भाजपा नेत्री,रमा नागर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और शिवचरण गर्ग वरिष्ठ समाज सेवी  की गौरवमय उपस्थिति में सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया।संस्था अध्यक्ष अजय भार्गव प्रबंधक अरविंद कुमार गुप्ता प्रधानाचार्या ऊषा अस्थाना ने सभी सफल छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्य क्रम को सफल बनाने में रिंकी रानी, आदेश, अंजली,ज्योति त्रिपाठी,ललिता शर्मा,गीता देवी और तनु सैनी का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.