Tuesday, June 13, 2023

अखिल भारतीय अग्रजन महासभा द्वारा वैश्य समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित l

मुजफ्फरनगर। बालाजी चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में अखिल भारतीय अग्रजन महासभा द्वारा प्रमोद कुमार गुप्ता, (पूर्व केन्द्रीय नाजिर, सिविल कोर्ट, मुज़फ्फरनगर) के संयोजन में सहारनपुर मण्डल की नगर पालिका परिषदों के वैश्य अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्षों के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पधारें शामली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविन्द संगल, देवबंद के अध्यक्ष विपिन गर्ग, मुज़फ्फरनगर की पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का बैज लगाकर व माल्यार्पण कर, स्मृति चिन्ह व शाल ओढ़ाकर  सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव इं० बसन्त कुमार गोयल ने व अध्यक्षता ब्रह्म स्वरूप ने की।गायक सत्यपाल सिंह ने एक से बढ़कर एक  गाने गाये व मुरादाबाद से विशेष रूप से पधारे इं० शिशिर गोयल ने काव्य पाठ किया ।पूर्व अधिशासी अभियन्ता इं० माम चन्द गुप्ता, भाजपा नेता सौरभ स्वरूप बंसल, सुनील तायल, जनार्दन स्वरूप, राजकुमार आदि ने सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट के जिला अध्यक्ष राजीव मोहन गोयल का टीम सहित स्वागत किया गया। कार्यक्रम आयोजन में कपिल गुप्ता, एडवोकेट, महेश गोयल, राजीव गोयल, मुज़फ्फरनगर जनपद अध्यक्ष उपजा, पंकज तायल, इं० प्रदीप सिंघल, इं० प्रशान्त कुच्छल, आदेश सिंघल, नरेश सिंघल आदि का विशेष योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.