Thursday, June 8, 2023

छह जुआरियों के साथ वांछित व वारंटी को किया गिरफ्तार।

मुजफ्फरनगर। कप्तान संजीव सुमन के कुशल मार्ग निर्देशन में सिखेड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उनकी टीम के चौकी प्रभारी योगेश शर्मा अपनी कार्यशैली एवं व्यवहार कुशलता के लिए एक अलग पहचान रखते है तथा वही अपराधियों के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाकर अपराधियों को व जुआ सट्टे वालों को कानून की जद में लाकर उन्हें जेल की सीखचों के पीछे भी भेजने का काम लगातार कर रहे हैं तथा वही वांछित वारंटीयों के खिलाफ मुहिम छेड़कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज रहे हैं।चौकी प्रभारी योगेश शर्मा बहुत ही गंभीरता और तल्लीनता के साथ काम करता हैं इसी का परिणाम हैं कि आज भी सिखेड़ा थानाप्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में उन्होंने कई गुडवर्क को अंजाम दिया हैं पहली सफलता में चौकी प्रभारी योगेश शर्मा ने व उनकी टीम ने 06 अभियुक्तो को बन्द मकान में जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया हैं, जिनके कब्जे से 52 तास के पत्ते 4770/ रूपए फड़ भी बरामद किया हैं।गिरफ्तार  अभियुक्तो के नाम मोनू कुमार पुत्र नत्थू सिह निवासी ग्राम धन्धेडा थाना सिखेडा मु0नगर व ओमकार पुत्र जयपाल निवासी उपरोक्त व यशपाल पुत्र बाबूराम निवासी उपरोक्त व रामशरण पुत्र अतर सिंह उर्फ अतरा निवासी उपरोक्त व दीपचन्द पुत्र किशनलाल निवासी उपरोक्त व मैनपाल पुत्र महावीर निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सिखेड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।तो वहीं दूसरी सफलता में चौकी प्रभारी योगेश शर्मा ने वारंटी अभियुक्त वाजिद पुत्र जमील निवासी ग्राम धंदेडा थाना सिखेडा मु0नगर को गिरफ्तार किया हैं तथा तीसरी सफलता में चौकी प्रभारी योगेश शर्मा ने वांछित चल रहे अभियुक्त को उसके मकान से गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं गिर0अभियुक्त का नाम वाजिद पुत्र जमील निवासी ग्राम धन्धेडा थाना सिखेडा मु0नगर बताया जा रहा हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.