हापुड़। जनपद के गांव बड़ौदा सिहानी में फेयरबर्न चैरिटी के सौजन्य से गांव में गरीब बच्चों को किताबों व स्टेशनरी का वितरण किया गया।इस पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के संयोजक डॉ आदिल ने बताया कि फेयरबर्न चैरिटी ग्रामीण व देहात के गरीब बच्चों को किताबें स्टेशनरी बैग व अन्य पाठ्य सामग्रियों का समय समय पर वितरण करती है। जिससे गांवों के गरीब बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके ।जिसमें गांव के करीब 120 गरीब बच्चों को हिंदी इंग्लिश मैथ व अन्य उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया।जिसमें गांव के गणमान्य लोग वर्तमान प्रधान मौहज्जम अली उर्फ छुटवां, खलील प्रधान, साबिर अली, साजिद अली, डॉक्टर हामिद अली, मौलाना मोबीन, अख्तर प्रधान व एआर फेयरबर्न टीम के मेंबर नासिर अली, नौमान मलिक,फैजान सैफी, मौहम्मद साहवेज, मौहम्मद सुहैल,वसीम ,नदीम आदि उपस्थित रहे।या।इस पाठ्य सामग्री वितरण कार्यक्रम के संयोजक डॉ आदिल ने बताया कि फेयरबर्न चैरिटी ग्रामीण व देहात के गरीब बच्चों को किताबें स्टेशनरी बैग व अन्य पाठ्य सामग्रियों का समय समय पर वितरण करती है। जिससे गांवों के गरीब बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके ।जिसमें गांव के करीब 120 गरीब बच्चों को हिंदी इंग्लिश मैथ व अन्य उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया।जिसमें गांव के गणमान्य लोग वर्तमान प्रधान मौहज्जम अली उर्फ छुटवां, खलील प्रधान, साबिर अली, साजिद अली, डॉक्टर हामिद अली, मौलाना मोबीन, अख्तर प्रधान व एआर फेयरबर्न टीम के मेंबर नासिर अली, नौमान मलिक,फैजान सैफी, मौहम्मद साहवेज, मौहम्मद सुहैल,वसीम ,नदीम आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.