Sunday, January 28, 2024

जनपद जाट महासभा की बैठक सम्पन्न।

मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा की एक बैठक सरकुलर रोड स्थित जाट इंटर कालेज के सभागार में हुई। बैठक में उपस्थितों ने पूर्व में हुई बैठक में हुए प्रस्ताव की पुष्टि की। इसके अलावा समाज को मजबूत करने के लिए वक्ताओं ने अपने विचार रखे। सभी ने एक स्वर में कहा कि जाट महासभा अपने समाज में जागरूकता अभियान भी चलायेगी। बैठक में जिलाध्यक्ष जगदीश बालियान, महामंत्री संतोष कुमार वर्मा, देवेंद्र सिंह चेयरमैन उपाध्यक्ष, श्यामपाल चेयरमैन, कल्याण सिंह कोषाध्यक्ष, अनिल चौधरी उर्फ मुन्नू, मेहताब सिंह, सुरेंद्र कुमार, भोपाल सिंह, युद्धवीर सिंह, डा. जीत सिंह तोमर, संजीव तोमर, धर्मवीर सिंह, जाट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य नरेश प्रताप सिंह, रणधीर सिंह दरोगा जी, कृष्णपाल निर्वाल, प्रकाशवीर प्रधान जी, योगेश तोमर, नरेंद्र सिंह पंवार, डा. हरेंद्र सिंह सिरोही, सचिन कुमार, आनंद राणा, पवन वर्मा, देवेंद्र तोमर एडवोकेट, सुरेंद्र सिंह तरार, सचिन कुमार, अरविंद मलिक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.